NEWS - अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर आराध्या ने किया 11 माताओं का सम्मान साथ दिया ये सन्देश, पढ़े खबर
अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर आराध्या ने किया
नीमच। अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी द्वारा राजमाता विजय राजे सिंधिया जिला चिकित्सालय जच्चा बच्चा वार्ड में पहुंचकर बेटियों को जन्म देने वाली 11 माताओं को मोतियों की माला पहनाकर उपहार स्वरूप बच्चों के कपड़े,दलिया,खिलौने, पौष्टिक आहार व अन्य समाग्री भेंट कर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका एडवोकेट श्रीमति माया (मीनू) माया लालवानी ने बताया कि हमारे द्वारा निरंतर बेटियों की जन्म देने वाली माताओं के सम्मान में कार्यक्रम निरंतर जारी है। और हम हर माता-पिता से अपेक्षा करते है, कि अपनी बेटियों को भी बेटों की तरह प्रशिक्षण देकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए बेटा बेटियों में समानता की आधार शिला की अलख जगा सके।
साथ ही ये भी बताया कि इस कार्यक्रम में हमें मीडिया कर्मियों,समाज सेवीयो व शहर वासियों का अपार स्नेह और सहयोग प्राप्त होता है। जिससे कि हमारा मनोबल और कार्यक्रम करने की क्षमता दोगुनी हो जाती है। आज के कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में समाजसेवी श्रीमती सिमरन-तरुण कोटवानी का सहयोग प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका एडवोकेट श्रीमती माया (मीनू) लालवानी, समाज सेवी श्रीमती मीना रोहिणा,सिमरन कोटवानी, जय अठवानी, रुक्मणी जैसवानी, जिया रामचंदानी, महराज स्वामी महेश शर्मा, समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी, चंद्रशेखर जायसवार, दुर्गा शंकर दंशाणा, मुकेश जौहरी आदि उपस्थित रहे।