NEWS : मनासा में जलझूलनी एकादशी पर निकले बेवान, नगर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, सैकड़ो लोग उत्साह से हुए शामिल, पढ़े खबर

मनासा में जलझूलनी एकादशी पर निकले बेवान

NEWS : मनासा में जलझूलनी एकादशी पर निकले बेवान, नगर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, सैकड़ो लोग उत्साह से हुए शामिल, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा।मंदिरों की नगरी मनासा में गुरुवार को जलझूलनी एकादशी का पर्व धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दोपहर 2 बजे बार नगर के विभिन्न समाजों के मंदिरों से भगवान के डोल भव्य शोभायात्रा के रूप में निकाले गए।

डोल जुलूस में अखाड़ों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ढोल-लेझीम की थाप, शंख-घड़ियाल की गूंज और भजन-कीर्तन से पूरा नगर भक्तिमय माहौल में सराबोर हो गया। भगवान पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले।शोभायात्रा नगर नायक ब्रदीविशाल से प्रारंभ होकर गांधी चौक, अल्हेड दरवाजा, सब्जी मंडी सहित मुख्य मार्गों से होते हुए निकली जो देर शाम 5 बजे करीब मंदसौर रोड पर रामतलाई पर पहुंचे जहां भगवान को स्नान कराने के बाद महाआरती की गई। 

जगह-जगह भक्तों ने पुष्पवृष्टि कर भगवान का स्वागत किया। महिलाओं और बच्चों ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर वातावरण को उल्लासमय बना दिया। वहीं बुधवार को पूरे देश भर में जल झूलनी ग्यारस पर जुलूस निकाले गए लेकिन मनासा में एक दिन बाद आयोजन हुआ । जिसको लेकर बद्री विशाल मंदिर पर बैठक हुई जिसमें विद्वानों द्वारा निर्णय लिया गया कि देशभर में जिस तरह से आयोजन होते हैं उन्हीं के हिसाब से मनासा में धार्मिक उत्सव मनाए जाएंगे