BIG NEWS: मंदसौर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, अवैध काले सोने सहित तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में उगला राज, तो फिर दी दबिश, नाहरगढ़ का महेश गायरी भी चढ़ा हत्थे, पढ़े ये खबर

मंदसौर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, अवैध काले सोने सहित तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में उगला राज, तो फिर दी दबिश, नाहरगढ़ का महेश गायरी भी चढ़ा हत्थे, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: मंदसौर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, अवैध काले सोने सहित तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में उगला राज, तो फिर दी दबिश, नाहरगढ़ का महेश गायरी भी चढ़ा हत्थे, पढ़े ये खबर

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने सम्बंधी दिये गये निर्देशों के तारतम्य में परमालसिंह मेहरा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कोतवाली मंदसौर पुलिस द्वारा दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया एवं अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल 1 किलो मय मोटर सायकिल बजाज सीटी 100 एमपी.14.बीसी.5227 जप्त की गई।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कोतवाली ने मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी प्रकाश पिता असलाराम कडवासरा जाट (32) निवासी ग्राम पाटियाल, जिला बाडमेर राजस्थान को अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल वजनी 1 किलोग्राम एवं ओप्पो कंपनी के एंड्रायड मोबाईल सहित रेलवे स्टेशन के पास पुराना शौचालय के सामने मंदसौर पर पकड़ा। 

आरोपी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि अफीम महेश गायरी से लेकर आया, महेश लोध वाला रेल्वे स्टेशन के पास सम्राट होटल पर छोडकर गया है, और महेश ने बोला था कि यदि ट्रेन नही मिले, तो वापस आ जाना, महेश को सीतामउ फाटक पर खडा रहना बताया। जिस पर से एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही संपादित कर सीतामउ फाटक पर दबिश देकर आरोपी महेश पिता राधेश्याम गायरी (24) निवासी ग्राम पूर्वी लोध थाना नाहरगढ को गिरफ्तार किया। 

इसके कब्जे से वीवो कंपनी का एंड्रायड मोबाईल व मोटर सायकिल बजाज सीटी 100 एमपी.14.बीसी.5227 जप्त की। जिसके बाद थाना कोतवाली मंदसौर पर अपराध क्रमांक 156/2022 धारा 8/18, 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी महेश के द्वारा दी गई जानकारी पर अन्य फरार आरोपी राकेश की तलाश जारी है।

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी प्रकाश पिता असलाराम कडवासरा जाट (32) निवासी ग्राम पाटियाल, थाना पसपदरा, जिला बाडमेर राजस्थान और महेश पिता राधेश्याम गायरी (24) निवासी ग्राम पूर्वी लोध थाना नाहरगढ को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस फरार आरोपी राकेश निवासी सीतामउ की तलाश में जुट गई है। 

जब्त मश्रुका- 

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने 1 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम, एक विवो कंपनी का एंड्रायड मोबाइल,एक ओप्पो कंपनी का एंड्रायड मोबाईल और एक बजाज सीटी 100 मोटर सायकिल एमपी.14.बीसी.5227 की है। जिनकी कुल कीमत 1 लाख 90 हजार रूपये है। 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी कोतवाली मंदसौर एवं टीम में उप निरीक्षक वरसिंह कटारा, सउनि मोहम्मद साजिद मंसुरी, प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह तोमर, विनोद नामदेव, अर्जुनं सिंह, आरक्षक मनीष शर्मा, जितेन्द्र टांक, अरविंद पुरोहित, दीपक बैरागी व प्राइवेट कम्प्युटर आपरेटर सुभाष बाडोलिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।