NEWS- बीजेपी प्रत्याक्षी दिलीप सिंह परिहार कल दक्षिण मंडल के इन गाँवो में करेंगे जनसम्पर्क,लेंगे जनता का आशीर्वाद,पढ़े खबर
बीजेपी प्रत्याक्षी दिलीप सिंह परिहार कल दक्षिण मंडल के इन गाँवो में करेंगे जनसम्पर्क,

नीमच। एक और मप्र में चुनावी बिगुल बज चूका है। और पार्टियों ने मप्र की सभी विधानसभा में अपने उम्मीदवारो का एलान भी कर दिया। जिसके बाद वे अपनी विधानसभा में जनसम्पर्क कर रहे।
वंही इस कड़ी में नीमच विधानसभा बीजेपी उम्मीदवार दिलीप सिंह कल जयसिंहपुरा में 8:30 बजे, हरिपुरा+झांझरवाडा में 9:00 बजे,धामनिया में 9:30 बजे,सोनियाना में 10:00 बजे,ग्वालदेविया में 10:30 बजे,बडिया में 11:00 बजे,कैरी + आम्बा में 11:30 बजे,हरनावदा में 12:00 बजे, गोविंदपुरा में 12:30 बजे, कराडिया महाराज 1:30 बजे और यंहा (भोजन) रहेगा,अरनिया चंदेल में 2:00 बजे, बामोरा में 2:30 बजे, बमोरी में 3:00 बजे,पावटी में 3:30 बजे, डूब पिपलिया में 3:45 बजे,भीमाखेड़ी में 4:00 बजे लाछ में 4:30 बजे,लखमी में 5:00 बजे, पिपल्या बाग सभा 5:30 बजे जाकर जनता से आशीर्वाद लेंगे।