NEWS: अम्बेडकर जयंती, चीताखेड़ा में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित, आज निकलेगा भव्य चल समारोह, पढ़े ये खबर

अम्बेडकर जयंती, चीताखेड़ा में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित, आज निकलेगा भव्य चल समारोह, पढ़े ये खबर

NEWS: अम्बेडकर जयंती, चीताखेड़ा में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित, आज निकलेगा भव्य चल समारोह, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- आजाद मंसूरी  

चीताखेड़ा। नगर में अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भव्यता के स्थापित की गई। विगत कई दिनों से गांव के भीम अनुयायियों और बाबा साहेब की विचारधारा से ओतप्रोत समाजसेवी लगातार कड़ी मेहनत के साथ बाबा साहेब की प्रतिमा लगवाने के लिए मेहनत का रहे थे। प्रतिदिन गांव में घर-घर जाकर  प्रतिमा के लिए सहयोग राशि भी एकत्रित की जा रही थी। 

इसी के तहत गांव के जीरन रोड़ पर पंचायत की ग्राम सभा के द्वारा प्रस्तावित भूमि पर बाबा साहेब की प्रतिमा भीम अनुयायियों द्वारा भव्यता से स्थापित की। सभी अनुयायियों ने मूर्ति स्थापना के बाद बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जय भीम के नारे लगाए।

गौरतलब है कि, बाबा साहेब के जन्मोत्सव को लेकर भीम अनुयायियों द्वारा शुक्रवार को गांव के प्रमुख मार्गों से भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। जिसमें बाबा साहेब की झांकी और आकर्षक आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके उपरांत मेघवाल धर्मशाला में सभी का स्नेहभोज भी रखा गया है। उपरोक्त जानकारी जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष भगत मंगरिया ने दी।