GOLD-SILVER PRICE TODAY : सोने के दाम चढ़े आसमान पर, तो चांदी भी हुई महंगी, आम जनता का छूटा पसीना, क्या है आज कर ताजा भाव, क्लिक करें और देखें 

क्लिक करें और देखें 

GOLD-SILVER PRICE TODAY : सोने के दाम चढ़े आसमान पर, तो चांदी भी हुई महंगी, आम जनता का छूटा पसीना, क्या है आज कर ताजा भाव, क्लिक करें और देखें 

डेस्क। भारतीय सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी के दाम ऊपर-नीचे होने से ग्राहकों के चेहरे पर काफी मायूसी दिख रही है। आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर कुछ दिन रुक जाएं, क्योंकि अब कीमत सातवें आसमान पर दर्ज की जा रही हैं। जिससे हर किसी की जेब का बजट बिगड़ता जा रहा है। लोकसभा चुनाव बाद सोना-चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे हर किसी की जेब का बजट सुधर जाएगा।

मार्केट बीते 24 घंटों में जस की तस बना हुआ है। 1 जून 2024 को 24 कैरेट सोने का रेट 72,760 रुपये दर्ज किया गया था। इसके अलावा 22 कैरेट सोने का रेट 66,700 रुपये दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में दाम में बढ़ोतरी होने से ग्राहकों के चेहरे पर काफी निराशा देखने को मिली। खरीदारी से पहले आप कुछ महानगरों में गोल्ड का रेट जान लें।

अगर आप चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके रेट भी सातवें आसमान पर दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे हर किसी का बजट बिगड़ा हुआ चल रहा है। मार्केट में बढ़ोतरी के बाद चांदी का भाव 95500 रुपये प्रति किलो में दर्ज किया जा रहा है, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है।

जानकारी के लिए बता दें कि आईबीजेए पर घोषित किए गए रेट पूरे देश में वैध माने जाते हैं। महानगरों में जीएसटी लगने से इसके रेट ज्यादा नजर आते हैं।