GOLD SILVER : सोने और चांदी के दाम में आई कमी या उछाल,देखेंगे ये खबर,तो पता चलेगा असल भाव,पढ़े खबर में आज के भाव किसके क्या
सोने और चांदी के दाम में आई कमी या उछाल,देखेंगे ये खबर,तो पता चलेगा असल भाव

एजेंसी / सोने और चांदी के दामों में आज भी तेजी देखने को मिली है। 24 कैरेट गोल्ड आज 365 रुपए महंगा होकर 62,449 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि 22 कैरेट सोना महंगा होकर 57,203 रुपए प्रति 10 हो गया है। इसी तरह चांदी 388 रुपए की तेजी के साथ 74,040 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है।