BIG NEWS : खाद्य विभाग की टीम पहुंची गोपी मिष्ठान पर, तो मचा हड़कंप, इन सामग्रियों के लिए नमूने, जांच के लिए भी भेजे, अब रिपोर्ट का इंतजार, फिर होगी ये बड़ी कार्यवाही, पड़े खबर
खाद्य विभाग की टीम पहुंची गोपी मिष्ठान पर
नीमच। मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में एवं एसडीएम डॉ. ममता खेड़े के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा ने मंगलवार को गोपी मिष्ठान भंडार तिलक मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान कमियां पाए जाने पर सेक्शन 32 के तहत इंप्रूवमेंट नोटिस संस्थान को भेजा जा रहा है।
निरीक्षण के बाद दो नमूने जिसमें से एक नमूना अनुराधा मिठाई लूज व एक नमूना रसमलाई लूज का लिया। जिन्हें जांच हेतु प्रयोग शाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्टें प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। यह जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा ने दी।