ANTIM YATRA : नहीं रहें नितिन साकले, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज दोपहर में

नहीं रहें नितिन साकले

ANTIM YATRA : नहीं रहें नितिन साकले, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज दोपहर में

नीमच। मेरा पुत्र एवं विपिन साकले के बड़े भाई, शुभम के ताऊजी नितिन साकले का निधन दिनांक- 25 दिसंबर 2024 को बुधवार को हो गया है। जिनकी शवयात्रा आज दोपहर 2:30 बजे शव वाहन द्वारा उनके निज निवास ऐ/42 टीआईटी कॉलोनी नीमच से मुक्तिधाम छावनी ले जाई जाएगी। 

शोकाकुल- श्रीमती उर्मिला साकले एवं समस्त परिवार, नीमच। 

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।