BIG NEWS: हिन्दी खबरवाला की खबर का असर, नन्हें बच्चों को मिलेगा भवन, ग्राम पंचायत सरपंच ने इन्हें लिखा पत्र, मामला- ग्राम नाली गुर्जर का, पढ़े रुपेश सारू की खबर
हिन्दी खबरवाला की खबर का असर, नन्हें बच्चों को मिलेगा भवन, ग्राम पंचायत सरपंच ने इन्हें लिखा पत्र, मामला- ग्राम नाली गुर्जर का, पढ़े रुपेश सारू की खबर
नीमच। हिन्दी खबरवाला की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है। रामपुरा के ग्राम नाली गुर्जर स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल के बच्चों को अब जल्द ही छत मिलने वाली है। खबर के प्रकाशन के बाद ग्राम पंचायत सोनड़ी के सरपंच संतोष भोपाल गुर्जर ने मामले को गंभीरता से लिया और जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखा।
इस पत्र में ग्राम पंचायत सरपंच की और से सभी को शासकीय स्कूल के वर्तमान हालातों के संबंध में जानकारी दी गई, और आपातकालीन भवन के साथ ही स्कूल भवन को स्वीकृति की मांग भी की गई, अब जल्द ही स्कूल के बच्चों को एक भवन दिया जाएगा।
गौरतलब है कि, सोमवार को हिंदी खबरवाला ने एक समाचार प्रकाशित किया था। जिसमे बताया था कि, ग्राम नाली गुर्जर में शासकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन बीते करीब 9 सालों से पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है। भवन निर्माण को लेकर कई बार शिक्षकों सहित प्रधानाध्यापक ने जिले के आलाधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन किसी ने भी बच्चों के भविष्य और स्कूल के भवन की सूध तक नहीं ली। इसी कारण शिक्षकों द्वारा गांव में ही मौजूद एक मंदिर के परिसर में कक्षा का संचालन किया जा रहा है।