JAY SHREE SHYAM: कीर्तन मेरे श्याम का... नीमच बनेगा खाटू धाम, भव्य ज्योत, 56 भोग, और सजेगा आकर्षक दरबार, विराट भजन संध्या 4 जुलाई को, मशहूर भजन गायक बांधेंगे समां, पढ़े ये खबर

कीर्तन मेरे श्याम का... नीमच बनेगा खाटू धाम, भव्य ज्योत, 56 भोग, और सजेगा आकर्षक दरबार, विराट भजन संध्या 4 जुलाई को, मशहूर भजन गायक बांधेंगे समां, पढ़े ये खबर

JAY SHREE SHYAM: कीर्तन मेरे श्याम का... नीमच बनेगा खाटू धाम, भव्य ज्योत, 56 भोग, और सजेगा आकर्षक दरबार, विराट भजन संध्या 4 जुलाई को, मशहूर भजन गायक बांधेंगे समां, पढ़े ये खबर

नीमच। नीमच शहर एक बार फिर खाटू धाम की तर्ज पर नजर आएगा। बाबा श्याम के भव्य दरबार के साथ विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। इस दौरान दूर दरास्त से आई म्यूजिकल पार्टी और एक से बढ़कर एक गायक आकर्षक भजनों की प्रस्तुति देंगे। 

दरअसल, श्री श्याम सखा परिवार द्वारा आगामी 4 जुलाई को शहर के सीएसवी अग्रोहा भवन में किर्तन मेरे श्याम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमे श्याम मित्र मंडल नीमच द्वारा बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया जाएगा। भजन संध्या के दौरान कोलकाता के मशहूर भजन गायक शुभम-रूपम बजेरिया, रोहित शर्मा और जयपुर के गोविंद शर्मा द्वारा खाटू श्याम के मधुर भजनों की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी। साथ ही दिल्ली के नरेश म्यूजिकल ग्रुप अपनी सेवाएं भी देंगे। 

इस विशाल भजन संध्या में खास बात यह है कि, रिंगज स्थित खाटू श्याम मंदिर से सेवक परिवार के प्रताप सिंह चौहान और श्याम सिंह चौहान भी इस संध्या में पहुंचेंगे। 

नीमच के श्री सखा परिवार ने शहर की धर्मप्रेमी जनता और श्याम प्रेमियों से विशेष रूप से आग्रह किया है कि, सभी किर्तन मेरे श्याम का... आयोजन में पधारें, और अपनी अहम भूमिका निभाएं।