BIG NEWS : सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त हुई सीएमओ, नियमित भ्रमण के दौरान शहर के इन क्षेत्रों का किया निरिक्षण, होटल व्यवसायी और दुकानदारों को दिए ये निर्देश, तो इन कर्मचारियों को थमाया नोटिस, पढ़े खबर
सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त हुई सीएमओ
नीमच। सफाई व्यवस्था को लेकर निरंतर सक्रिय नगर पालिका परिषद की मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया ने नियमित भ्रमण के दौरान बुधवार 3 दिसंबर को सुबह नीमच सिटी सहित शहर के अनेक क्षेत्रों में जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों को नोटिस जारी कर वेतन काटने के निर्देश देने के साथ ही होटल व्यवसाईयों एवं अन्य दुकानदारों को अपने यहां पर्याप्त साफ-सफाई एवं डस्टबिन रखने की हिदायत दी, साथ ही डाक बंगले व शिवाजी सर्कल के सामने नाले पर अस्थाई व्यापार करने वाले व्यवसाइयों को सड़क तक अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। अंबेडकर रोड पर एक गारमेंट्स दुकान के सामने कचरे का ढेर देखकर स्वच्छता पर्यवेक्षक को चालान बनाने के निर्देश दिए।

नपा सीएमओ बामनिया बुधवार को लायंस चौराहा, रिसाला मस्जिद क्षेत्र, नूतन स्कूल रोड, हायर सेकेंडरी स्कूल क्षेत्र, गायत्री मंदिर रोड, अंबेडकर रोड, शिवाजी सर्कल, डाक बंगला चौराहा, पिपली चौक नीमच सिटी, व मनासा रोड नाका आदि क्षेत्रों में पहुंची और वहां कार्यरत सफाई जनसेवकों व महिला कर्मचारी से चर्चा कर उनकी समस्याएं भी सुनी एवं कार्य के दौरान सभी को ड्रेस कोड में देख उनकी सराहना करते हुए उन्हें कार्य के प्रति सक्रिय रहने को कहा। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेश टांक, स्वच्छता निरीक्षक भारत सिंह भारद्वाज, अविनाश घेघट भी सीएमओ के साथ थे
