BIG NEWS : मालखेड़ा फंटे के समीप हादसा, असंतुलित होकर पलटा ट्रक, बाइक सवार दंपत्ति घायल, चालक ने इन पर लगाएं लापरवाही के आरोप, मौके पर लोगों की भीड़, पढ़े खबर

मालखेड़ा फंटे के समीप हादसा

BIG NEWS : मालखेड़ा फंटे के समीप हादसा, असंतुलित होकर पलटा ट्रक, बाइक सवार दंपत्ति घायल, चालक ने इन पर लगाएं लापरवाही के आरोप, मौके पर लोगों की भीड़, पढ़े खबर

नीमच। जिले के मालखेड़ा फंटे के समीप आज एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां आरटीओं विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। जिसमें भरी अनाज की बोरियां रोड़ पर बिखर गई, और एक बाइक भी ट्रक के नीचे दब गई।

ट्रक चालक का कहना है कि, सप्ताह में एक बार वें इस मार्ग से गुजर रहे थे। तो आरटीओं कर्मचारियों द्वारा उनके एक हजार रूपये लिए जाते है, आज भी वे जब यहां से गुजर रहे थे, तो आरटीओं के कर्मचारी उनके सामने आ गई, तो ट्रक के पास में चल रही बाइक और कार को बचाने के चक्कर में ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया, और असंतुलित होकर पलटी खा गया। 

इस घटना में बाइक सवार दंपत्ति घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में ट्रक चालक ने आरटीओं विभाग के कर्मचारियों पर बड़ी लापरवाही के आरोप लगाएं है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू की है।