BIG NEWS : नीमच में इस सड़क का होगा चौड़ीकरण, और जल्द मिलेगी पार्किंग स्थल की सौगात, नगर पालिका अध्यक्ष और एसडीएम ने किया मुख्य बाजार का निरिक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए ये निर्देश, पढ़े खबर
नीमच में इस सड़क का होगा चौड़ीकरण
नीमच। नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा व एसडीएम संजय साहू बुधवार को अचानक कमल चौक चौराहे पर पहुंचे और वहां पार्किंग के लिए आरक्षित जगह के साथ ही भारत माता चौराहा के पीछे पुस्तक बाजार से कमल चौक तक होने वाले सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान, तहसीलदार संजय मालवीय तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया भी उनके साथ थी।

नपाध्यक्ष चोपड़ा ने बताया कि, भारत माता चौराहा के पीछे पुस्तक बाजार से कमल चौक तक की सड़क को सड़क चोड़ीकरण अभियान के तहत 4 मीटर के स्थान पर 8 मीटर चौड़ी कर सुंदर स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। साथ ही कमल चौक से भारत माता चौराहा तक पार्किंग के लिए आरक्षित जगह पर विधायक एवं कलेक्टर से चर्चा कर कार्य योजना बनाई जाएगी। ताकि शहर का यातायात सुगम हो और नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी पैदा ना हो।

चोपड़ा ने बताया कि पार्किंग का ठेका देने के लिए अनेक बार टेंडर निकाले गए किंतु टेंडर नहीं आने के कारण योजना मूर्त रूप नहीं ले सकी, अब शीघ्र ही इसकी कार्य योजना बनाकर पार्किंग व्यवस्था को मूर्त रूप दिया जाएगा।
