राशिफल : सिंह-तुला को धन लाभ, वृषभ-कर्क के सुख में वृद्धि, मेष की उम्मीद से ज्यादा होगी आय, धनु में स्थित रहेंगे चंद्रमा, तुला की डेली इनकम बढ़ेगी, तो अब इनकी चिंता होगी खत्म...!
अब इनकी चिंता होगी खत्म...!
मेष : आज के दिन बड़े-बुजुर्गों अथवा वरिष्ठ अधिकारियों के कृपा पात्र बनने से समाज में सम्मानजनक स्थिति बनाएंगे. जिद्दी व्यवहार से बचें अन्यथा लाभ की संभावना हानि में बदल सकती है. अधिक लाभ के लिये संतोषी वृति से कार्य करते रहे. धन लाभ की प्रबल संभावना है. दोपहर तक का समय थोड़ा उदासीनता वाला रहेगा. इसके बाद का समय काफी व्यस्त रहने वाला है.आज किसी की उधार धन ना दें, साथ ही चोरी आदि का भय भी है, सतर्क रहना होगा. परिजनों की आवश्यकताओं पर ध्यान दें,सेहत कुछ समय के लिये विपरीत हो सकती है, फिर भी चिंताजनक नही
वृष : आपका आज का दिन प्रतिकूल परिस्थिति वाला रहेगा, आज स्वयं अथवा घर के सदस्य की चिकित्सा पर अकस्मात अधिक खर्च होने से आर्थिक हालात असामान्य बनेंगे, उधार भी लेना पड़ सकता है यथा संभव आज उधार ना लें. कार्य क्षेत्र पर आज कुछ समय के लिये दूसरो के ऊपर निर्भर रहना पड़ सकता है. अधिक भाग दौड़ रहने के कारण थकान एवं स्वभाव में रूखापन आने से प्रेम संबंध बिगड़ सकते हैं. धन की आमद आज अकस्मात ही होगी, इसलिये लापरवाही ना करें. पेट से निचले भाग में समस्या हो सकती है
मिथुन : आज के दिन अनर्गल प्रवृतियों में समय एवं धन नष्ट करेंगे. जिस कार्य को आज करने का मन करेगा. वह किसी अन्य के हाथ में जा सकता है. शारीरिक एवं मानसिक रूप से सामान्य रहेंगे. कार्य व्यवसाय में किसी जानकार के हस्तक्षेप से लाभदायक स्थिति बनेगी. आज जिस भी कार्य को हाथ मे लेंगे किसी न किसी कारण से विलंब हो सकता है. मध्यान के बाद सभी कार्य धीरे-धीरे पूर्ण होने से राहत मिलेगी. आज गिरने अथवा जलने से शारीरिक कष्ट हो सकता है. सेहत का ध्यान रखना जरूरी है
कर्क : आज का दिन आपके लाभ-हानि बराबर रहेंगे. दिन के आरम्भ में मानसिक रूप से गंभीर रहेंगे, लेकिन मध्यान बाद कार्यों के प्रति उदासीनता बरतने से लाभ से वंचित अथवा कम लाभ से संतोष करना पड़ सकता है. काम-धंधे की अपेक्षा आज धार्मिक गतिविधियों में अधिक समय देंगे. ज्योतिष, तन्त्र एवं अन्य पारलौकिक विज्ञानं को जानने एवं प्रयोग करने की अभिलाषा रहेगी. धन लाभ के लिए आज शारीरिक एवं दिमागी परिश्रम अधिक करना पड़ेगा परन्तु सफलता अवश्य मिलेगी. सीने अथवा पेट मे विकार होने की संभावना है
सिंह : आज दिन का आधा भाग लगभग विपरीत फलदायक ही रहेगा. सेहत सामान्य रहने पर भी मेहनत करने का मन नही करेगा. आलस्य एवं शीघ्र थकावट भी अनुभव होगी. कार्य क्षेत्र पर आज आपके दयालु स्वाभाव के कारण प्रतिस्पर्धी हावी रहेंगे. लेन-देन का व्यवहार आज सोच-समझकर ही करें. धन अटक सकता है, बेहतर रहेगा आज इससे बचें. परिवार में उग्र वातावरण आवश्यकता की पूर्ति समय पर करने पर ही शांत रहेगा अन्यथा गरमा गर्मी हो सकती है
कन्या : आज के दिन प्रातः काल किसी परिजन के मनमाने व्यवहार के चलते विवाद हो सकता है. गुस्से को नियंत्रित रखें अन्यथा विवाद ज्यादा गहरा सकता है. कार्य क्षेत्र पर आज उधारी वालों के कारण परेशानी होगी. आवश्यकता के समय धन ना मिलने पर क्रोध आएगा. दोपहर से स्थिति आपके पक्ष में आने लगेगी, जिससे उम्मीद नही उससे भी लाभ हो सकता है. लेकिन स्वभाव में नरमी रखना बहुत जरूरी है. संध्या के समय अचानक कोई मनोरंजन का कार्यक्रम बन सकता है, जिस पर खर्च भी होगा. स्त्री से सुख मिलेगा, सेहत उत्तम रहेगी
तुला : आज के दिन का परिवार में कलह रहने के कारण अशान्त रहेगा. इसका कारण भी आप ही रहेंगे. सेहत भी आज असामान्य रहने से कार्य क्षेत्र पर बेहतर अनुभव नहीं करेंगे, अधिकारी वर्ग भी छोटी-छोटी बातों में कमियां निकालेंगे. धन लाभ के लिए आज चाटुकारिता का सहारा लेना पड़ सकता है. धार्मिक स्थानों पर दान पुण्य के अवसर मिलेंगे. स्त्री से संबंध में कड़वाहट आ सकती है, दिनचर्या असंयमित रहने के कारण शारीरिक शिथिलता अनुभव होगी. आज यात्रा लाभदायक तो रहेगी, लेकिन शारीरिक रूप से कष्टकारी भी
वृश्चिक : आज के दिन दोपहर तक मानसिक रूप से संतुष्ट रहेंगे, लेकिन दोपहर के बाद मानसिक चिंताएं शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव दिखाएंगी. परिवार में स्त्री पक्ष से ग़लतफ़हमी के कारण झगड़ा हो सकता है. आज होने वाली निश्चित आय में व्यवधान आने से आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है, दिन के दूसरे भाग में पारिवारिक वातावरण में शांति आएगी. साथ ही अकस्मात धन मिलने से रुके कार्य पूर्ण कर सकेंगे. कार्य क्षेत्र पर भी थोड़ी बिक्री होने से धन की आमद होगी, सेहत को जरूर संभालें
धनु : आज के दिन का पूर्वार्ध पहले की भांति ही आनंददायक रहेगा, मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे. कार्यो में थोड़े प्रयत्न से लाभ होगा. प्रियजनों से उपहार-भेंट मिलेगी. नौकरी पेशा जातको को दिन के उत्तरार्ध में काम का बोझ बढेगा. दोपहर के बाद का समय एकदम् विपरीत रहेगा, बनते कार्यो में विघ्न आएंगे. लाभ के अनुबंध निरस्त होने से हानि होगी. फिर भी आज आवश्यकता से अधिक धन लाभ किसी न किसी रूप में हो ही जायेगा. चाहे फिर हाथ मे ज्यादा देर ना रुके खर्च अधिक रहेंगे. सेहत को लेकर कुछ समय समस्या हो सकती है
मकर : आज दिन का आधा भाग मानसिक रूप से परेशान कर सकता है. आपकी इच्छाओं की पूर्ति में विघ्न आने से आवेश से भरे रह सकते हैं, आज मन की भड़ास किसी निर्दोष पर उतारने से ग्लानि होगी. अधिकारियों से बात मनवाने के लिए बौद्धिक परिश्रम करना पड़ेगा. आवश्यकता के समय धन ना मिलने पर जरूरी कार्य अटक सकते हैं, सरकार सम्बंधित कार्य आज ना ही करे तो बेहतर रहेगा. यात्रा अथवा किसी आयोजन में बेमन से जाना पड़ सकता है. घर में धैर्य का परिचय दें. सेहत भी नरम-गरम रहने की संभावना है
कुंभ : आज दिन में मध्यान से पहले का भाग आपको सभी क्षेत्रों से लाभ कराएगा परन्तु इसके लिए आलस्य की प्रवृति को त्यागना पड़ेगा. आवश्यक कार्यों को प्रातः ही पूरा कर लें. इसके बाद दैनिक कार्यों के अतिरिक्त कार्यों में सफलता संदिग्ध रहेगी. आज यात्रा में चोट का भी भय है, वाहन सावधानी से चलाएं. कार्य क्षेत्र से सामान्य से अधिक धन लाभ होगा, लेकिन किसी पुराने धन अथवा कीमती वस्तु के डूबने की संभावना है. परिचित आज स्वार्थी व्यवहार करेंगे. संध्या बाद का समय थकान वाला, लेकिन संतोषजनक रहेगा
मीन : आज का दिन सिद्धिदायक है, लेकिन आज किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी योजना बनाकर ही करें. सफलता निश्चित मिलेगी. इसके विपरीत जल्दबाजी में किया कार्य केवल हानि ही कराएगा. पूजा-पाठ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा. नौकरी वाले जातक अधिकारियों का प्रोत्साहन मिलने से उत्साहित रहेंगे. सरकारी क्षेत्र से शुभ समाचार मिलेंगे. लोन अथवा अन्य धन संबंधित कागजी कार्य आज करना उत्तम रहेगा. परिवार में शांति रहेगी, लेकिन मन आज असंतुष्ट ही रहेगा, ठंडी चीजों का सेवन करने से बचें