NEWS : नशामुक्ति जनजागृति सप्ताह, सीतामऊ और दलौदा थाना पुलिस निकली विभिन्न क्षेत्रों में, आमजन से रूबरू हुए पुलिस अधिकारी, कुछ यूं दी समझाइश, पढ़े खबर
नशामुक्ति जनजागृति सप्ताह
मंदसौर। नशामुक्ति जनजागृति सप्ताह के अंतर्गत जिले की सीतामऊ थाना एवं दलौदा थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतगत आमजन में नशे के दुष्परिणाम के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी प्रकार के नशे से दूर रहने हेतु समझाइश पुलिस अधिकारियों ने आमजन को दी।
जानकारी के अनुसार, मंदसौर पुलिस द्वारा समाज में नशे के विरूद्ध आमजन में जागरूकता लाने एवं नशामुक्त भारत बनाने एवं अवैध मादक पदार्थो के व्यवसाय पर प्रभावी नियंत्रण व जनजागृति हेतु संपूर्ण जिला मंदसौर के समस्त थाना क्षेत्रों में दिनांक- 20 जून से दिनांक 26 जून को नशामुक्ति जनजागृति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार को थाना सीतामऊ द्वारा थाना क्षेत्र के कस्बा सीतामऊ स्थित हरिजन झुग्गी बस्ती एवं अयोध्या बस्ती झुग्गी झोपड़ी तथा थाना दलौदा द्वारा थाना क्षेत्र के प्रगति चौराहा एवम सीतामऊ रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास चौपाल लगाकर नशे के दुष्परिणाम से आमजन को जागरूक किया। इस दौरान समस्त प्रकार के नशे से दूर रहने हेतु समझाइश दी।