OMG ! स्टैंड पर लगाई स्कूल बस, और बच्चों के इंतजार में खड़ा चालक, अचानक हुई उल्टी, फिर हो गई अकाल मौत, मची अफरा-तफरी, घटना मनासा थाना क्षेत्र की, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
स्टैंड पर लगाई स्कूल बस
मनासा। ग्राम पंचायत बालागंज के बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह 9 बजे सीएम राइज स्कूल मनासा के बस ड्राइवर की अचानक मौत हो गई। अगर यही घटना अगर चलती बस में हो जाती, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार, रोजाना की तरह सीएम राइज स्कूल का बस ड्राइवर राधेश्याम पिता मोडीराम धनगर (42) निवासी गाग़निया खेड़ी बस लेकर बच्चों को लेने ग्राम बालागंज गया। बस को स्टेंड पर खड़ी कर बच्चों का इंतजार कर रहा था। फिर ग्राम बालागंज, जामुनिया रावजी और अखेपुर से आने वाले करीब 15 बच्चों का इंतजार कर रहा था। इसी बीच ड्राइवर को खून की उल्टी हुई, और 2 मिनिट के अंदर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर एंबुलेस मौके पर पहुंची, और मृतक के शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा।
ग्राम पंचायत सरपंच जगदीश ओढ़ ने बताया कि, यह ड्राइवर रोजाना बस से स्कूल के बच्चों को लेने आता है। आज भी स्कूल के बच्चों का इंतजार कर रहा था। तभी अचानक खून की उल्टी हुई, और मौके पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर मनासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई हैं। मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए मनासा शासकीय अस्पताल में भेजा गया। जहां से पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा।