BIG NEWS : मान गए भानपुरा पुलिस, व्हाट्सप्प पर आया कॉल, और बेटे को फंसाने की धमकी, फिर दंपति पहुंचे थाने, तो खाकी ने लिया ये एक्शन, और रोक लिया साइबर फ्रॉड, आप भी हो जाएं सावधान, पढ़े खबर

मान गए भानपुरा पुलिस, व्हाट्सप्प पर आया कॉल

BIG NEWS : मान गए भानपुरा पुलिस, व्हाट्सप्प पर आया कॉल, और बेटे को फंसाने की धमकी, फिर दंपति पहुंचे थाने, तो खाकी ने लिया ये एक्शन, और रोक लिया साइबर फ्रॉड, आप भी हो जाएं सावधान, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अभिषेक आनन्द द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को डिजिटल अपराधो की रोकथाम व आमजन में जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था। एएसपी गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील एवं गरोठ एसडीओपी राजाराम धाकड़ निर्देशन में भानपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक रमेशचन्द्र दांगी व टीम द्वारा गुरूवार को एक दम्पति के साथ होने वाले 50 हजार रूपए के सायबर फ्राड से बचाया, व दम्पति के साथ होने वाली अप्रिय घटना को रोका।

जानकारी के अनुसार, गुरूवार को अनीता पति नरसिंह राठौर निवासी संधारा को सुबह करीब 11 बजे उनके व्हाटसअप  पर एक अननोन नम्बर से काल आया और जिसमे उनके लड़के को ड्रग्स केस में पकडा जाना बताया। जिस पर अनीता से 50 रूपए की मांग करते अकाउण्ट नम्बर में राशी स्थानातरण करने हेतु दबाब बनाया और  केस को रफादफा करने के लिए बोला। जिस पर अनिता अपने पति नरसिंह राठोर के साथ तुरन्त थाना उपस्थित होकर उक्त घटना के संबंध में जानकारी दी। 

जिस पर थाना प्रभारी द्वारा गरोठ एसडीओपी के मार्गदर्शन में तुरन्त कार्यवाही करते हुए उक्त आये काल पर चर्चा करते पीड़िता अनिता के लड़के के संबंध में बातचीत की। जिस पर अनिता के लड़के की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी लेते उनका लड़का कृष्णकान्त वर्तमान में BSC नर्सिंग धनवंतरी कालेज जयपुर अध्यनरत है। जहां पर तुरन्त कॉलेज में सम्पर्क करते पीड़िता अनिता के लड़के कृष्णकान्त से वीडियों काल के जरिये बात करते नार्सिंग की क्लास मे उपस्थित होना पाया है। फिर पीड़िता अनिता के व्हाटसअप नम्बर पर आये काल के नम्बर काल करते नही लगा। इस तरह पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते व दम्पति की सुझबुझ से अप्रिय घटना घटित होने से बची।  

पुलिस टीम-

उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक रमेशचन्द्र दांगी, आरक्षक प्रेमकुमार रावत और दिनेश कुमार महत्वपूर्ण योगदान रहा है।