BIG NEWS : दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की पानी में डूबने से मौत, ग्रामीणों की मदद से चलाया रेस्क्यू, और शव को निकाला कुएं से बाहर, अब मल्हारगढ़ पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की पानी में डूबने से मौत

BIG NEWS : दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की पानी में डूबने से मौत, ग्रामीणों की मदद से चलाया रेस्क्यू, और शव को निकाला कुएं से बाहर, अब मल्हारगढ़ पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

पिपलियामंडी। मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र के बरखेड़ा पंथ स्थित साँवलिया सेठ मंदिर रोड पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां नहाने के दौरान 24 वर्षीय युवक प्रितेश काला पुत्र राजेन्द्र काला पोरवाल निवासी पिपलियामंडी की कुएं में डूबने से मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार, प्रितेश अपने तीन दोस्तों के साथ नहाने के लिए कुएं पर पहुंचा था। तैरने के लिए पानी में उतरने के बाद वह गहराई में चला गया। बाहर निकलने की कोशिश नाकाम रही और वह डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही मल्हारगढ़ तहसीलदार ब्रजेश मालवीय, थाना प्रभारी राजेन्द्र पंवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। 

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हारगढ़ भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।