BIG NEWS : चपलाना गांव के पास गड्ढे में दिखा मगरमच्छ, तो ग्रामीणों में फैली दहशत, फिर वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर, लेकिन रेस्क्यू हो गया असफल, क्या है वजह, पढ़े खबर

चपलाना गांव के पास गड्ढे में दिखा मगरमच्छ

BIG NEWS : चपलाना गांव के पास गड्ढे में दिखा मगरमच्छ, तो ग्रामीणों में फैली दहशत, फिर वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर, लेकिन रेस्क्यू हो गया असफल, क्या है वजह, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। तहसील क्षेत्र के ग्राम चपलाना में बड़कुआ रोड़ पर घाटी के समीप बने गड्ढे में गुरुवार सुबह ग्रामीणों को मगरमच्छ दिखाई दिया। जिसकी सूचना मनासा वन विभाग रेस्क्यू टीम को दी। दोपहर डेढ़ बजे मौके पर पहुंची टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू करने की कोशिश की। लेकिन गड्ढे में पानी अधिक होने की वजह से मगरमच्छ का रेस्क्यू नहीं किया जा सका। 

जेसीबी मशीन 2 बजे बुलाई गई, लेकिन 4 बजे तक मौके पर जेसीबी नहीं पहुंच सकी। जिसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई और मगरमच्छ का रेस्क्यू नहीं हो पाया। हालांकि वन विभाग कर्मचारियों ने बताया कि, डीबीएल कंपनी द्वारा खोदी गई बड़ी पेयजल पाइप लाइन के गड्ढे में होने के कारण मगरमच्छ पाइप के अंदर चला गया। जिस वजह से मगरमच्छ का रेस्क्यू नहीं हो पाया।