NEWS : आहार एवं पोषण सप्ताह, नागदा के शासकीय महाविद्यालय में हुए विभिन्न कार्यक्रम, इन्होंने अपने विचार किए व्यक्त, पढ़े खबर

आहार एवं पोषण सप्ताह

NEWS : आहार एवं पोषण सप्ताह, नागदा के शासकीय महाविद्यालय में हुए विभिन्न कार्यक्रम, इन्होंने अपने विचार किए व्यक्त, पढ़े खबर

रिपोर्ट- बबलू यादव 

नागदा। शासकीय महाविद्यालय नागदा में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आहार एवं पोषण सप्ताह के अंतर्गत पोस्ट निर्माण प्रतियोगिता एवं विद्यार्थियों को भोजन के पोषक तत्वों की जानकारी दी।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पी.बी रेड्डी सर ने बताया कि, हमें कैसा भोजन करना चाहिए और किस तरह के भोजन से कौन-कौन से विटामिन और प्रोटीन मिलते हैं...? क्योंकि आहार वह भोजन है, जो हम खाते हैं और पोषक उस भोजन से शरीर को मिलने वाली ऊर्जा है जिससे हमारा विकास होता है। एक अच्छा आहार जिसमें विविध खाद्य पदार्थ शामिल हो हमको ऊर्जा विकास और बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करें। इसीलिए हमें पौष्टिक भोजन करना चाहिए जो कि हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।

शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ. रेड्डी ने अपने शिक्षक को याद कर अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव शेयर किये  साथ ही विद्यार्थियों ने भी शिक्षकों को पुष्प माला प्रदान कर शिक्षकों का सम्मान किया। साथ ही एक पेन और सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर प्रदान की। विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर वरिष्ठ ग्रंथपाल वासुदेव जटवन, डॉ. शिव शंकर पटेल, डॉ. सरिता मरमट, डॉक्टर सोनाक्षी सोलंकी, प्रोफेसर अंजू ठाकुर, डॉक्टर आसाराम चौहान, प्रोफेसर सी.एल डोडिया, डॉक्टर प्रीति कनोजिया, डॉक्टर रचना खंडेलवाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उषा वर्मा एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जावेद खा किया एवं आभार अर्चना यादव ने माना।