NEWS: ग्वालटोली में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन, समिति की आवश्यक बैठक संपन्न, तैयारियों पर हुई चर्चा, पढ़े खबर
ग्वालटोली में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन, समिति की आवश्यक बैठक संपन्न, तैयारियों पर हुई चर्चा, पढ़े खबर
नीमच। ग्वालटोली में नीमच-जावद रोड के समीप सार्वजनिक तालाब की पाल पर स्थिति प्राचीन एवं चमत्कारिक शीतला माता मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव समिति द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन आगामी 13 से 19 सितंबर तक किया जाएगा, जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने की दृष्टि से आयोजन समिति की बैठक बुधवार को दोपहर 2:00 बजे से आयोजन स्थल श्री शीतला माता मंदिर पर आयोजित की गई।
बैठक में कथा स्थल पर बारिश के मौसम को देखते हुए वाटर प्रूफ पांडाल बनाने, पंडाल के अंदर बेहतर लाइट व्यवस्था, माईक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही समिति के सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौपी गई। इस धार्मिक आयोजन में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी हो इसके लिए हर मोहल्ला स्तर पर महिलाओं को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। श्री शीतला माता मंदिर के रंग रोगन एवं साज सजावट करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी गई कि, श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ 13 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से निकलने वाली कलश एवं पोथी यात्रा से होगा, जो ढोल- ढमाके, बैंड के साथ हाईवे रोड पर स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ से प्रारंभ होगी। कलश एवं पोथी यात्रा के दौरान कथावाचक स्वामी सत्यानंद सरस्वती (पीएचडी दर्शनशास्त्र) सत्यदीप आश्रम वृंदावन धाम वाले एक आकर्षक घोड़ा बग्गी में विराजमान होंगे। आयोजन के अंतर्गत 13 से 18 सितंबर तक सायं 7:00 से रात्रि 11:00 तक एवं अंतिम दिन 19 सितंबर को दोपहर 12:00 से शाम 4:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा की ज्ञान गंगा प्रवाहित होगी।
कार्यक्रम के अंतिम दिन शाम 6:00 बजे से श्री राधे कृष्ण मंदिर परिसर ग्वालटोली पर महा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा, बैठक के दौरान आयोजन से संबंधित और भी कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया और सर्वसम्मति से निर्णय लेकर आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई। बैठक के पश्चात सदस्यों ने क्षेत्र के विभिन्न महिला मंडलों को आमंत्रण पत्र वितरित किए। बीते दिवस की बैठक में आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य धन्ना लाल पटेल, पार्षद प्रतिनिधि ओम दीवान, पार्षद हरगोविंद दीवान, पार्षद भारत सिंह अहिर, राजेश जायसवाल, गोपाल चंद्रवंशी, अशोक सुराह, पत्रकार श्रवण शर्मा 'राज', सुनील मंगवानी, राकेश थमार, कुंदन बानिए, कन्हैया सफा, गोलू सुराह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।