NEWS: स्वीमिंगपुल में तैराकी की शुरूआत, विधायक परिहार बोले- नीमच के तैराक अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाएं, पढ़े खबर
स्वीमिंगपुल में तैराकी की शुरूआत, विधायक परिहार बोले- नीमच के तैराक अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाएं, पढ़े खबर
नीमच। नीमच की पहचान अब तक फुटबाल, नेत्रदान, रक्तदान, देहदान व सीआरपीएफ के कारण देश भर में थी, पर अब तैरकी में भी नीमच के तैराकों ने राष्ट्रीय स्तर पर नीमच का नाम रोशन किया, जो हमारे लिये गर्व की बात है। नीमच के तैराकों को अब अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का प्रयास करना चाहिए, और इसके लिए उन्हें जिस प्रकार के भी सहयोग की आवश्यकता होगी वह किया जावेगा।
उपरोक्त बात नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार ने नव श्रृंगारित स्वीमिंगपुल में तैराकी की शुरूआत करते हुए कहीं। इस अवसर पर विधायक परिहार ने तैराकों को मासिक पास का वितरण भी किया, तथा राष्ट्रीय स्तर पर नीमच का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान भी किया। इस दौरान तैराकी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों ने डेमो प्रस्तुत करते हुए स्वीमिंगपुल में तैराकी के करतब दिखाये।
कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा, एडीएम सुश्री नेहा मीना, समाजसेवी हेमन्त हरित, सत्यनारायण गोयल (सत्तु), मोहनसिंह राणावत, योगेश जैन व तैराकी संघ जिलाध्यक्ष अशोक मोदी भी मंचासीन थे। कार्यक्रम को जिला पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा, एडीएम सुश्री नेहा मीना, मोहनसिंह राणावत, सत्यनारायण गोयल व अशोक मोदी ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण नगरपालिका परिषद्, नीमच के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सी.पी. राय ने दिया। अतिथिगणों का स्वागत नपा स्टॉफ व तैराकी संघ पदाधिकारियों ने किया।
मासिक पासधारियों के अतिरिक्त अन्य को भी तैराकी का मौका मिले-
अपने उद्बोधन के दौरान विधायक परिहार ने मुख्य नपा अधिकारी व तैराकी संघ पदाधिकारियों से कहा कि वर्तमान में यह पुल सिर्फ मासिक पासधारियों के लिये प्रारंभ किया गया है। किन्तु ऐसी व्यवस्था करें कि शौकीयाना तौर पर पुल का आनंद लेने वालों को भी तैराकी का मौका मिल सके। क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति को पूरे माह तैराकी का समय नहीं मिल पाता है।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक वर्मा ने कहा कि, विधायक के प्रयासों से बढ़ती सुविधाओं के कारण नीमच शहर भी अब बड़े शहरों की गिनती में शुमार हो गया है। एडीएम सुश्री मीना ने कहा कि, जो बच्चे तैराकी में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके है, वे अगला लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का लेकर चले तभी उनकी मेहनत सफल होगी। कार्यक्रम का संचालन नपा के स्वच्छता एम्बेसेडर विजय बाफना ने किया व आभार भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश जैन ने माना। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्यजन, तैराकी प्रतिभाएं, तैराकी संघ पदाधिकारी व नपा के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।