BIG BREAKING : चिताखेड़ा बैंक डकैती मामले से जुडी बड़ी खबर,पुलिस गिरफ्त मे आये बदमाश,एक आरोपी भागते समय घायल, SP आज दोपहर मे करेंगे खुलासा, पढ़े राजेश प्रपन्न की ये खबर

चिताखेड़ा बैंक डकैती मामले से जुडी बड़ी खबर,

BIG BREAKING : चिताखेड़ा बैंक डकैती मामले से जुडी बड़ी खबर,पुलिस गिरफ्त मे आये बदमाश,एक आरोपी भागते समय घायल, SP आज दोपहर मे करेंगे खुलासा, पढ़े राजेश प्रपन्न की ये खबर

नीमच। चीताखेड़ा गांव में पिछले महीने दो नकाबपोश बदमाशों ने मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में धावा बोल दिया। बदमाशों ने बैंक के अंदर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। जिससे दो महिला ग्राहक और बैंक का चौकीदार घायल हो गए थे। बदमाशो ने बैंक में मुंह पर मास्क पहने हाथों में रिवाल्वर से लेस होकर दिनदहाड़े मोटरसाइकल पर सवार होकर फायरिंग करते हुए 70 हजार 670 रुपए लुटकर भाग निकले थे।

जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशानुसार गठित पुलिस टीम की रात की निंद और दिन का चेन उड़ गया था। कई सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालते -खंगालते राजस्थान के शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों खाक छान मारने के बाद आखिरकार कानून के लंबे हाथ वाली पुलिस के हाथ लुटेरों के गिरेबान तक भले ही देर लगी पर पहुंच ही गया।

 जिसमे आरोपी पुलिस गिरफ्त में अब आ चुके हैं। वंही एक कुख्यात बदमाश हे जिसने भागने की कोशिश जिसे  पुलिस टीम द्वारा पकड़ने का प्रयास किया और वो पकड़ा गया। भागने के दौरान वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिया जिला अस्पताल लाया गया। आज इस मामले पुलिस कप्तान अंकित जयसवाल कंट्रोल रूम पर  दोपहर 2 बजे खुलासा करेंगे।