NEWS: चैत्र नवरात्रि पर्व, भक्तों में उत्साह, चीताखेड़ा से आवरीमाता तक निकाली विशाल चुनरी यात्रा, दरबार में लगाएंगे हाजरी, करेंगे सुख-समृद्धि की कामना, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

चैत्र नवरात्रि पर्व, भक्तों में उत्साह

NEWS: चैत्र नवरात्रि पर्व, भक्तों में उत्साह, चीताखेड़ा से आवरीमाता तक निकाली विशाल चुनरी यात्रा, दरबार में लगाएंगे हाजरी, करेंगे सुख-समृद्धि की कामना, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

चीताखेड़ा। आरोग्य देवी महामाया आवरी माता के अलौकिक दरबार में हर वर्ष की तरह इस बार भी चैत्र नवरात्रि पावन पर्व के अवसर पर 151 फीट चुनरी यात्रा बजरंग मंदिर से वैदिक मंत्रों के साथ प्रारंभ हुई, जो गांव के मुख्य मार्ग से होती हुई बस स्टैंड से आवरी माता के दरबार में पहुंची। जगह-जगह चुनरी यात्रा का भक्तों द्वारा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। सरपंच मंजू मनसुख जैन ने भी परिवार सहित यात्रा का जो स्वागत किया। 

इस दौरान आवरी माता की प्रतिमा रथ में विराजित कर शोभायात्रा निकाली गई, महामाया के दरबार में घट स्थापना के साथ 18 वे मेले का शुभारंभ हो गया। नवरात्रि के 9 दिन तक अखंड जाप, हवन, पूजा पाठ, पंडित शिव शंकर शर्मा और रामलाल शर्मा द्वारा किया जाएगा। अंचल एवं कई राज्यों के श्रद्धालु, भक्तगण एवं असाध्य रोगों से ग्रसित लोग पहुंचकर मां के दरबार में अपनी अर्जी लगाएंगे। 

मान्यता है कि, मां के दरबार में परिक्रमा मात्र से ही असाध्य रोगों से रोगी को निजात मिलती है। यात्रा के दौरान चीताखेड़ा पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी गोपाल तन्नान, सहायक उपनिरीक्षक कप्तान सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक कमलेश मालवीय और प्रधान आरक्षक सौरभ सेंगर सहित स्थानीय ग्राम कोटवार भी मुस्तैद रहें।