BIG NEWS : पिपलियामंडी पुलिस ने जहरीली शराब के साथ पकड़ा, जब शुरू की पूछताछ, तो केशरीमल ने खोला मुहं, बारी-बारी से हुआ कई चोरियों का खुलासा, फिर आठ बाइक भी जप्त, पढ़े खबर
पिपलियामंडी पुलिस ने जहरीली शराब के साथ पकड़ा

मंदसौर। एसपी अभिषेक आनंद द्वारा बढ़ती चोरियों की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को वारदातों का खुलासा करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके पालन में पिपलियामंडी चौकी पुलिस द्वारा एसपी अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन, एएसपी गौतम सोलंकी के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी नरेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व में वाहन चोर व चोरी के 08 दों पहिया वाहन जप्त करने मे सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार, बीती दिनांक- 08 जनवरी 2025 की रात मुखबीर सूचना पर पिपलियामंडी चौकी पुलिस द्वारा काचरिया चंद्रावत रोड़ पर एंबुश लगाया जाकर आरोपी केशरीमल पिता लाभचंद्र बावरी (23) निवासी ग्राम ढिकनीया के कब्जे से 10 लीटर जहरीली शराब जप्त की, आरोपी केशरीमल ने अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि, वह वाहन चोरी की वारदाते करता है, और विभिन्न स्थानों से चुराई हुई बाइक उसके द्वारा छुपाकर रखी गई है, गुरूवार को आरोपी की निशादेही व उसके कब्जे से चोरी की कुल आठ बाइक जप्त की। आरोपी द्वारा पिपलियामंडी, मंदसौर, मल्हारगढ़ आदि स्थानों से बाइक चुराना बताया।
जप्त वाहनों का विवरण-
MP14ZC8603- JC94ED0119593- ME4JC944JPD013202- होंडा शाईन मो.सा.
MP44ME8802- JBUBUG72938- MD2DSPAZZUPG00936- बजाज डिस्कवर मो.सा.
CF5PC1820532- SD625MF51D3A72538- TVS Sports मो.सा.
MP14NA7559- PFYPKC19720- MDZA76AY7KPC11100- बजाज प्लेटिना मो.सा.
MP14MT0681- HA11EJF9K10137- MBLHA11AYF9K01550- हिरो डिलक्स मो.सा.
MP43MD9047- HA10EDHA33871- MBLHA10EWBHA29132- हिरो पेशन प्रो मो.सा.
MP14ZE5951- PDXPRK60982- MD2C41CX2RPK10937- बजाज प्लसर मो.सा.
HA11EKG4K11445- MBLHA11AZG4K11567- हिरो डिलक्स मो.सा.
सराहनीय कार्य-
थाना प्रभारी पिपलियामंडी निरी. विक्रम सिंह इवने, चौकी प्रभारी पिपलियामंडी उनि रितेश नागर, सउनि शिव कुमार राजावत, प्रआर भूपेन्द्र सिंह, प्रआर भूपेन्द्र, आरक्षक वाजिद खान, आरक्षक अविनाश जैन, आरक्षक सुंदर सिंह, आरक्षक देवेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक अमीणा मीणा, महिला आरक्षक किरण, प्रआर अर्जून सिंह व आरक्षक नरेन्द्र सिंह थाना कोतवाली का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।