BIG NEWS: मंदसौर से बड़ी खबर, 5 जनवरी को पंचायतों में फिर से चुनावी घमासान, 3 सरपंच व 7 पंचो के लिए होगा मतदान, क्या है पूरी प्रक्रिया...! पढ़े खबर

मंदसौर से बड़ी खबर, 5 जनवरी को पंचायतों में फिर से चुनावी घमासान, 3 सरपंच व 7 पंचो के लिए होगा मतदान, क्या है पूरी प्रक्रिया...! पढ़े खबर

BIG NEWS: मंदसौर से बड़ी खबर, 5 जनवरी को पंचायतों में फिर से चुनावी घमासान, 3 सरपंच व 7 पंचो के लिए होगा मतदान, क्या है पूरी प्रक्रिया...! पढ़े खबर

मंदसौर। जिले की ग्राम पंचायतों में इन दिनों कड़ाके की ठंड के बीच राजनीतिक गरमाहट भी चल रही है। चौपाल पर चुनावी मैदान मारने के लिए समीकरण बन रहे है। अलाव के सहारे देर रात तक चुनावी चर्चाओं का दौर चल रहा है। जिले में तीन ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए तो 7 पंच के वार्ड के लिए 5 जनवरी को मतदान प्रक्रिया होगी। वहीं इस बार भी 28 वार्डो में पंच के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिलें तो यह वार्ड खाली रह गए। वहीं 237 में निर्विरोध पंच चुने गए। राज्य निर्वाचन आयोग के तहत प्रशासन झार्डा, बरखेड़ालोया व मूल्तानपूरा पंचायत में चुनाव संपन्न करा रहा है। नाम वापसी के बाद चुनाव तस्वीर साफ हुई। तीन सरपंच के लिए 18 उम्मीदवार मैदान में है।

3 पंचायतों में सरपंच के लिए 5 जनवरी को मतदान

पांच में से तीन जनपद पंचायत क्षेत्र की 1-1 ग्राम पंचायत में सरपंच की खाली सीट के लिए 5 जनवरी को निर्वाचन प्रक्रिया होगी। मंदसौर जनपद पंचायत की मूल्तानपूरा में आरक्षण के चलते पहले चुनाव के समय चुनाव नहीं हुए थे। ऐसे में अब यहां चुनाव संपन्न हो रहे है। यहां 8 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। वहीं मल्हारगढ़ जनपद पंचायत की झार्डा ग्राम पंचायत के लिए चुनाव हो रहे है। चुनाव के बाद झार्डा सरपंच के निधन होने से यह सीट रिक्त हुई थी। झार्डा में सरंपच के लिए 6 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। वहीं गरोठ जनपद पंचायत की बरखेड़ालोया में भी सरपंच का चुनाव हो रहा है। इस सीट के लिए 4 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है तो वहीं भानपूरा व सीतामऊ में किसी भी सीट पर सरपंच के लिए चुनाव नहीं हो रहे है।

237 पंच निर्विरोध निर्वाचित, 28 वार्ड फिर भी रह गए खाली- 

5 जनवरी को पंचायतों में रिक्त पदों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर नामांकन वापसी की तारीख के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है। जिले पांच जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों में 272 पंच के रिक्त थे। इन पर चुनाव प्रक्रिया शुरु हुई। इसमें से 275 पर नाम निर्देशन प्रक्रिया हुई। इसमें से अब 237 पंच निर्विरोध निर्वाचन हो गए है। ऐसे में इन पर चुनाव की स्थिति नहीं है। तो वहीं 7 पंच पदों के लिए 5 जनवरी को मतदान होगा। फिर भी 28 वार्ड खाली रह गए है। इन पर उम्मीदवार ही नहीं मिले है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार इस बार भी रिक्त रहे पदों पर 6  माह बाद फिर से चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी।