BIG NEWS : रतनगढ़ और दड़ौली से ट्रैक्टर व ट्रॉली चोरी, फिर थाने पहुंचे फरियादी, FIR के बाद हरकत में आई पुलिस, अब राजस्थान सहित नीमच जिले के आरोपी गिरफ्तार, आखिर कौन है ये तीन चोर, पढ़े खबर
रतनगढ़ और दड़ौली से ट्रैक्टर व ट्रॉली चोरी
रिपोर्ट- संतोष गुर्जर
नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के कुशल निर्देशन में जिले में सम्पत्ति संबंधित अपराधों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एएसपी नवलसिंह सिसौदिया एवं जावद एसडीओपी निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में रतनगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एस. गौरे के नेतृत्व में रतनगढ़ से एक चोरी गया ट्रेक्टर मय ट्राली एवं ग्राम दडौली से एक चोरी गया ट्रेक्टर मय ट्राली को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार, बीती दिनांक- 28 मई 2024 को फरियादी युसुफ अली पिता हकीमुद्दीन बोहरा निवासी वार्ड नम्बर- 03 बोहरा मोहल्ला, रतनगढ़ ने सुचना दी कि, दिनांक- 24 व 25 मई की रात्रि में उसकी दुकान के सामने खड़ा उसका आयशर कम्पनी का ट्रेक्टर क्रमांक- एमपी.44.एए.4268 मय ट्राली कीमती 06 लाख रुपये जिसको अज्ञात आरोपी चुराकर ले गए, फरियादी की सुचना पर थाने में अपराध धारा- 379 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया।
फिर दिनांक- 29 मई 2024 को फरियादी राजीव कुमार पिता चेनराम सोंलकी (55) निवासी ग्राम दडौली ने सुचना दी कि, दिनांक- 15 व 16 मई की रात्रि में उसके बाड़े में खडा उसका नीले रंग का स्वराज कम्पनी का एक ट्रेक्टर क्रमांक- एमपी.44.एबी.2644 मय ट्राली कीमती 07 लाख रुपये जिसको अज्ञात आरोपी चुराकर ले गए, फरियादी की सुचना पर थाने में अपराध धारा- 457, 380 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया।
जिसके बाद चोरी गये दोनों ट्रेक्टरों, ट्राली व उसे चोरी करने वाले बदमाश की पतारसी के सतत प्रयास किये गए, घटना को प्राथमिकता से ली गयी, साथ ही समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारीगणों का मार्गदर्शन भी प्राप्त कर दोनों ट्रेक्टरों व ट्राली की चोरी की घटना में संलिप्त बदमाशों की पतारसी हेतु घटना स्थल के आस-पास तथा बदमाश द्वारा जिस रूट से दोनों ट्रेक्टरों व ट्राली ले जाई गई, तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर वाहन चोरी करने वाले बदमाश की पतारशी की।
फिर दिनांक- 1 जून को आरोपी मोहसीन उर्फ टिन्चा पिता कदीर मोहम्मद मुसलमान (25) निवासी पुरानी आबादी किला रोड़ माण्डलगढ, जिला भीलवाड़ा, शाबीर मोहम्मद उर्फ बाबू पिता मुबारिक हुसैन मुसलमान भीस्ती (23) निवासी पुरानी आबादी किला रोड़, माण्डलगढ, परवेज पिता अब्दुल मजीद मुसलमान (25) निवासी वार्ड नम्बर- 01 रतनगढ़ के कब्जे से चोरी गये दोनों ट्रेक्टर मय ट्राली (कीमती 13 लाख रुपये) को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया। साथ ही आरोपियों द्वारा दी जानकारी के आधार पर जमील पिता निसार मुसलमान निवासी वार्ड नम्बर- 01 रतनगढ़ को सहअभिुयक्त बनाया जाकर फरार आरोपी जमील पिता निसार मुसलमान की तलाश जारी होकर प्रकरण की विवेचना जारी।
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक बी.एस. गोरे व उप निरीक्षक भगवतसिंह, सउनि अर्पिता बोहरा एवं उनकी टीम तथा सायबर टीम प्रदीप शिंदे व लखन प्रताप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।