NEWS: भीम आर्मी सहित ग्रामीण पहुंचे पिपलियामंडी चौकी, प्रभारी को सौंपा ज्ञापन, इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग, मामला- आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का, पढ़े खबर

भीम आर्मी सहित ग्रामीण पहुंचे पिपलियामंडी चौकी, प्रभारी को सौंपा ज्ञापन, इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग, मामला- आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का, पढ़े खबर

NEWS: भीम आर्मी सहित ग्रामीण पहुंचे पिपलियामंडी चौकी, प्रभारी को सौंपा ज्ञापन, इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग, मामला- आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का, पढ़े खबर

मंदसौर। पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के गांव काचरिया चंद्रावत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की उंगली, संविधान का लिखा हुआ किताब और उनके मुंह को कुछ शरारती तत्वों द्वारा क्षति पहुंचाने की कोशिश की। 

जानकारी के अनुसार ग्राम काचरिया चंद्रावत में असामाजिक तत्व द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के साथ गलत हरकत की, पत्थर फेंके। जिससे बाबा साहब की मूर्ति की उंगली क्षतिग्रस्त हो गई, और मुंह भी क्षतिग्रस्त हो गया। विरोध में उक्त आवेदन भीम आर्मी द्वारा पिपलिया मंडी थाने मैं एफ आई आर दर्ज करने हेतु निवेदन किया जाता है। गांव के असामाजिक तत्वों द्वारा जातिवाद तथा अशिक्षा के कारण व अवैधानिक कार्यवाही यों में भाग लेते हैं। 

साथ ही गांव में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं। जिसके परिणाम स्वरूप आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के साथ दुर्व्यवहार कर क्षतिग्रस्त किया गया है। जिसके संबंध में भीम आर्मी संगठन की और से उक्त आवेदन प्रस्तुत किया जाता है, तथा हमारी मांगे हैं कि क्षतिग्रस्त मूर्ति की जगह नई मूर्ति की स्थापना करवाई जाए व पूर्व में क्षतिग्रस्त मूर्ति करने वाले आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में इससे संबंधित कोई भी आपराधिक घटना ना हो सकें। यह की उक्त आवेदन के अंतर्गत दिए गए निवेदन पर संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई, तो भीम आर्मी की तरफ से आंदोलन किया जाएगा।