BIG BREAKING: नीमच के पटेल प्लाजा के पीछे असंतुलित होकर पलटा ट्रैक्टर, रोड़ पर बिखरी बालू रेत, ऐसे टल गया बड़ा हादसा, पढ़े ये खबर
नीमच के पटेल प्लाजा के पीछे असंतुलित होकर पलटा ट्रैक्टर, रोड़ पर बिखरी बालू रेत, ऐसे टल गया बड़ा हादसा, पढ़े ये खबर

नीमच। शहर के पटेल प्लाजा के ठीक पीछे की और अभी-अभी एक हादसा हुआ है। यहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित असंतुलित होकर पलट गया है। ट्रॉली में जो रैत भरी थी, जो कि पूरी तरह से रोड़ पर बिखर गई, हालांकि इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानी नहीं हुई, बताया जा रहा है कि, हादसा होने का कारण रोड़ पर मौजूद गडडा है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, और जाम की स्थिति भी बन गई।