BIG NEWS: नगर में जुए-सट्टे का बड़ा खेल, पुलिस की इन दो जगहों पर दबिश, नीमच-मनासा के आठ आरोपी गिरफ्तार, नगदी सहित ये जप्त, पढ़े खबर

नगर में जुए-सट्टे का बड़ा खेल, पुलिस की इन दो जगहों पर दबिश, नीमच-मनासा के आठ आरोपी गिरफ्तार, नगदी सहित ये जप्त, पढ़े खबर

BIG NEWS: नगर में जुए-सट्टे का बड़ा खेल, पुलिस की इन दो जगहों पर दबिश, नीमच-मनासा के आठ आरोपी गिरफ्तार, नगदी सहित ये जप्त, पढ़े खबर

नीमच। एसपी सुरज कुमार वर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को जुआ सट्टा के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत एएसपी एस.एस कनेश, मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में मनासा थाना प्रभारी आरसी दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दो अलग-अलग स्थानो पर हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते 8 आरोपीयों को रंगे हाथो गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार मनासा पुलिस ने मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए कैलाश सहगल की दुकान के सामने उषागंज कालोनी मनासा से हारजीत का दाव लगाकर ताशपत्ती से जुआ खेलते 3 आरोपीयों को पकडा तथा उनके विरूध्द थाना मनासा पर अपराध क्रं 616/2022 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजिबध्द किया गया है।

इसी प्रकार एक अन्य स्थान से मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए ईमलीबाग मनासा से हारजीत का दाव लगाकर ताशपत्ती से जुआ खेलते पांच आरोपीयों को पकडा तथा उनके विरूध्द थाना मनासा पर अपराध क्रं 617/2022 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजिबध्द किया गया है।

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी तालीब हुसैन पिता फकरुद्दीन मंसुरी (48) नि. धोबी गली, कैलाश पिता नारायणदास सहगल (40) साल नि. उषागंज, शेतानमल पिता शंकरलाल राव (44), दिनेश पिता बंसीलाल दुर्गज (35), अर्जुन पिता गंगाराम ग्वाला (30) साल नि. ईमलीबाग, आरीफ खान, मेव पिता मम्मु खा (34) साल नि. उषागंज, अक्षय पिता दिपक हरिजन (21) साल नि. ईमलीबाग मनासा और टिंकू पिता अब्दुल रज्जाक (52) नि. बिहारगंज नीमच को गिरफ्तार किया है 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम सउनि दिवानसिंह, आनंद निषाद, प्रआर विजयगुनेरा, आरक्षक धर्मेन्द्र, देवेन्द्र, दीपक, श्यामसिंह, अनिल धनगर, सैनिक मुलचंद का सराहनीय योगदान रह।