OMG: रात का अंधेरा और महू-नीमच हाइवे, गुमटी के पीछे रच रहे थे ये बड़ी साजिश, फिर अचानक वायडी नगर पुलिस की दबिश, 4 बदमाश चढ़े हत्थे, हथियारों का जखीरा बरामद
रात का अंधेरा और महू-नीमच हाइवे, गुमटी के पीछे रच रहे थे ये बड़ी साजिश, फिर अचानक वायडी नगर पुलिस की दबिश, 4 बदमाश चढ़े हत्थे, हथियारों का जखीरा बरामद

मंदसौर। जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा चोरी, लूट, डकैती की वारदातों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र तारणेकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक परमाल सिंह मेहरा के मार्गदर्शन वायडी नगर थाना प्रभारी जितेन्द्र पाठक के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक सूचना पर कार्यवाही को अंजाम देते हुए डकैती योजना बनाते चार हथियारबंद बदमाशों को पकडऩे में सफलता हासिल की। वहीं एक आरोपी भागने में सफल हो गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने साबाखेडा फंटा नीमच-महू हाइवे स्थित खेत के पास रखी गुमटी के पीछे दबिश दी। जहां से डकैती की योजना बनाते अर्जुन पिता राजू यादव 29 वर्ष, शक्तिसिंह उर्फ करणसिंह पिता विजय सिंह चौहान 34 वर्ष, ओमप्रकाश पिता शंभुलाल परिहार 32 वर्ष एवं राहुल पिता देवीलाल भोई 20 वर्ष सभी निवासी इंद्राकालोनी मंदसौर को गिरफ्तार किया। वहीं एक आरोपी पुलकेश उर्फ पुलकित पिता प्रतापसिंह यादव निवासी झोपड पट्टी इंद्रा कालोनी मंदसौर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।
पकड़ाये बदमाशों के कब्जे से एक लोहे की धारदार तलवार व एक चाकू,पेचकस, लठ्ठ, एक लोहे की छोटी सब्बल, एक रस्सा, एक टार्च, एक लाला मिर्च की पेकेट, बीड़ी बन्डल व शराब के दो खाली क्वार्टर जप्त किये गये। वहीं इन आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 85/22 धारा धारा 399, 402 भादवि व 25 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।
इनकी रही कार्यवाही- उक्त कार्यवाही उनि. नितिन कुमावत, उनि. सुनिल जाटव चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा, अविनाश सोनी, विनय बुंदेला, प्रआ. धीरेन्द्र सिंह, आर. पुष्कर धनगर, गिरीश, कमलपाल सिंह, भुपेन्द्र सिंह, राहुल पाटीदार, नारायण डाबी, राकेश मईडा, विनोद, भुपेन्द्र सिंह व आर. चालक विजय तनान के द्वारा की गई।