OMG ! क्विंटलों में सरियें, सीमेंट, पानी की मोटर-पाइप भी उड़ाएं, इन बदमाशों ने की सारी हदे पार, निर्माणधीन जगहों को बनाया निशाना, अब नाहरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 6 आरोपी चढ़े हत्थे, पढ़े खबर

क्विंटलों में सरियें, सीमेंट, पानी की मोटर-पाइप भी उड़ाएं, इन बदमाशों ने की सारी हदे पार, निर्माणधीन जगहों को बनाया निशाना, अब नाहरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 6 आरोपी चढ़े हत्थे, पढ़े खबर

OMG ! क्विंटलों में सरियें, सीमेंट, पानी की मोटर-पाइप भी उड़ाएं, इन बदमाशों ने की सारी हदे पार, निर्माणधीन जगहों को बनाया निशाना, अब नाहरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 6 आरोपी चढ़े हत्थे, पढ़े खबर

मंदसौर। जिला पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया द्वारा चोरी की घटनाओ को रोकने एवं आरोपियों की धड़पकड़ हेतु समस्त अधिकारियों को लगातार निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एंव नरेन्द्र सोलंकी अनुभाग ग्रामीण मंदसौर के मार्गदर्शन दिनांक 1 मई को मुखबीर की सूचना पर बड़ी कार्यवाही की है। इस दौरान पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया। 

जानकारी के अनुसार दिनांक 1 मई को मुखबीर की सूचना मिली कि, नाहरगढ़ हनुमान फंटे पर एक पिकअप के साथ तीन व्यक्ति लोहे का सलिया बेचने की बात कर रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देशानुसार सउनि. ओ.पी. राठोर मय फोर्स के मोके पर पहुंचे। जहां तीन व्यक्ति एक पीकअप के साथ खड़े दिखाई दिए। 

इस पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि, वह अपने साथियों के साथ मिलकर लाडु उर्फ कारुनाथ के पिकअप वाहन से दिनांक 11-12.04.22 की रात्री कोलवा मगरे पर निर्माणाधीन गायत्री मंदिर के पास से 5 भारी लोहे का सलिया तथा 28-29.4.22 की रात्री कुंताखेडी मगरे से निर्माणाधीन गोशाला के खुले स्थान से 10 लोहे के सलिये के कालम, 24 कट्टे सीमेंट, 1 पानी की मोटर, 1 कटर मशीन, 250 फीट पानी की नली, लकडी के पटिये, 1 हाथ गाडी तथा दिनांक 29-30.04.22 की रात 10 भारी लोहे के सलिये की ग्राम पाडलिया मारु में नाहरगढ रोड़ पर परमेश्वर के कुएं से चोरी किये। जिनसे उक्त अपराधो में 2 लाख 50 हजार का मश्रुका और एक पीकअप वाहन क्र- MP.14.GC.1036 कीमती 5 लाख रुपये का जप्त किया गया। 

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने खाजु पिता सत्तार अजमेरी निवासी सेमली, कंवरलाल पिता प्रभुलाल बागरी निवासी पानपुर, लाडु उर्फ कारुनाथ पिता वक्तानाथ निवासी रणायरा थाना नारायणगढ, हाल मुकाम दमदम, सचिन पिता भवरलाल लोहार निवासी रठाना थाना अफजलपुर, ईश्वरलाल पिता रामेश्वर बागरी निवासी पानपुर और मांगीलाल पिता कारुलाल बागरी निवासी पानपुर थाना नईआबादी मंदसौर को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस टीम- 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नाहरगढ निरी. गिरीश जेजुरकर, उनि. भीम सिंह राठौर, सउनि ओ.पी.राठोर, प्रआर जगदीश ठाकुर, विक्रम वास्कले, महावीरसिंह, आरक्षक कैलाश बघेल, अनिल आर्य, महेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह और सैनिक गोपाल का सराहनीय योगदान रहा।