BIG BREAKING : नीमच पार्सिंग बाइक, और मनासा क्षेत्र का तेजपाल, जब काले सोने की डिलेवरी देने निकला, तो मिली YD नगर पुलिस, तस्कर धराया, फिर उगला रोहित का नाम, स्मगलिंग के तार जुड़े बड़ी आंतरी और कंजार्डा गांव से, पढ़े ये खबर

नीमच पार्सिंग बाइक, और मनासा क्षेत्र का तेजपाल, जब काले सोने की डिलेवरी देने निकला, तो मिली YD नगर पुलिस, तस्कर धराया, फिर उगला रोहित का नाम, स्मगलिंग के तार जुड़े बड़ी आंतरी और कंजार्डा गांव से, पढ़े ये खबर

BIG BREAKING : नीमच पार्सिंग बाइक, और मनासा क्षेत्र का तेजपाल, जब काले सोने की डिलेवरी देने निकला, तो मिली YD नगर पुलिस, तस्कर धराया, फिर उगला रोहित का नाम, स्मगलिंग के तार जुड़े बड़ी आंतरी और कंजार्डा गांव से, पढ़े ये खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों पर नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने संबंधी निर्देशों पर कार्यवाही करते, एएसपी गौतम सोलंकी एवं सीएसपी सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा वायडी नगर थाना प्रभारी जितेन्द्र पाठक के कुशल नेतृत्व में उनि. धर्मेश यादव, सउनि. मोहन सिंगार द्वारा गुरूवार को हमराह फोर्स के साथ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा गुराड़िया बालाजी मंदिर के पास आम रोड़ पर वाहन चैकिंग के दौरान नीमच तरफ से आती बाइक क्रमांक- एमपी.44.बी.8191 के चालक द्वारा चैकिंग देख तेजी से निकलने का प्रयास किया। जिसे पुलिस द्वारा तत्परता से बेरिकेड लगाकर बमुश्किल रोका। बाइक चालक की गतिविधि शंकास्पद होने से तलाशी के दौरान शर्ट के अंदर शरीर पर छुपाकर रखी थैली से 1 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम (कीमती 2 लाख रूपए) जप्त की। 

साथ ही मौके से आरोपी तेजपाल सिंह पिता किशोर सिंह चंद्रावत (21) निवासी ग्राम बड़ी आंतरी थाना मनासा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि, वह  मादक पदार्थ अफीम रोहित पिता देवीलाल मालवीय निवासी ग्राम कंजार्डा थाना मनासा से लाया। अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। साथ ही आरोपी रोहित पिता देवीलाल व्यास निवासी ग्राम कंजार्डा को भी गिरफ्तार कर दोनों आरोपितों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश प्रस्तुत किया।   

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, उनि. धर्मेश यादव, सउनि. मोहन सिंगार, प्रआर दिग्पाल सिंह, संजय सिंह, चन्द्रप्रकाश परमार, आरक्षक पुष्कर धनगर, मनोज पंड्या, सुभाष प्रसाद, राहुल पाटीदार, मनीष शर्मा, राकेश मईडा और नरेन्द्र जोशी का सरहानीय योगदान रहा।