BIG NEWS: अपहरण की शिकायत पहुंची थाने, तो एक्शन में आई दलौदा पुलिस, राजसमंद में दी दस्तक, अब मंदसौर जिले का पवन गिरफ्तार, अपने ही घर से कैसे भगाया नाबालिग को, पढ़े ये खबर
अपहरण की शिकायत पहुंची थाने, तो एक्शन में आई दलौदा पुलिस, राजसमंद में दी दस्तक, अब मंदसौर जिले का पवन गिरफ्तार, अपने ही घर से कैसे भगाया नाबालिग को, पढ़े ये खबर
मंदसौर। जिले में अपह्रत हुई नाबालिग बालिकाओं की बरामदगी हेतु एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा दिए गए निर्देशो के तारतम्य एएसपी गरोठ गौतम सौलंकी एवं एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा अपराध क्रमाकं 400/2021 धारा 363, 366, 376 (2) एन भादवि. व 5 एल/6 पोस्को एक्ट में बीते दिनों अपह्रत हुई नाबालिक अपह्रता को बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, बीती दिनांक- 10.10.21 को फरियादी ने दलौदा थाने पर रिपोर्ट किया कि, उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को घर से कोई अज्ञात बदमाश बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अज्ञात आरोपी के विरूद्द अप.क्र. 400/2021 धारा 363, 366, 376 (2) एन भादवि व 5एल/6 पोस्को एक्टका पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान आज दिनांक 31.05.22 को दौराने विवेचना में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, अपहरण कर्ता राजसमंद में है। जिस पर तत्काल टीम गठित कर आरोपी पवन पिता गोपाल बागरी निवासी नाटाराम थाना सितामऊ को गिरफ्तार कर अपह्रता को दस्तयाब किया गया तथा प्रकरण में धारा 366, 376 (2) एन भादवि व 5एल/6 पोस्को एक्ट का ईजाफा किया।
सराहनिय कार्य-
उक्त कार्यवाही में नरेंद्र सोलंकी एसडीओपी मंदसौर, प्रभारी दलौदा थाना संजीव सिह परिहार, महिला उनि. नेहा औरा जैन, प्रआर जितेंद्र सिंह, प्रआर रशीद पठान, पंकज (एसडीओपी कार्यालय), आरक्षक राजपाल सिंह, नवनीत उपाध्याय, उमंग शर्मा, यशवंत सिहं, जितेंद्र कोठे, चालक संदीप पुरोहित और महिला आरक्षक लक्ष्मी पाटीदार का सरहानीय योगदान रहा। वहीं सायबर शाखा के निरीक्षक जितेंद्र सिंह सिसौदिया, सायबर प्रभारी मंदसौर, प्रआर आशीष बैरागी और आर मनीष बघेल का सराहनीय योगदान रहा।