NEWS : कृषि उपज मंडी में किसानों ने किया जमकर हंगामा, तो कांग्रेस ने भी खोला मोर्चा, लगाएं तौल कांटे में गड़बड़ी के आरोप, क्या है मामला, पढ़े खबर
कृषि उपज मंडी में किसानों ने किया जमकर हंगामा, तो कांग्रेस ने भी खोला मोर्चा,
मंदसौर कृषि उपज मंडी में आज दोपहर उपज का वजन कम आने पर किसानो ने जमकर हंगामा किया, किसानो के साथ कांग्रेस ने भी मोर्चा संभाला, मौके पर कांग्रेस नेता सोमिल नाहटा, बद्रीलाल धाकड़, किशोर गोयल, हेमंत शर्मा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, करीब दो घंटे चले हंगामे के बाद एसडीएम शिवलाल शाक्यवार ने तौल कांटे की जांच नापतौल विभाग से करवाने को कहा उसके बाद हंगामा शांत हुआ,
कांग्रेस नेता किशोर गोयल ने बताया, कि मंदसौर कृषि उपज मंडी में आए किसान मंडी के बाहर से उपज का तौल करवा कर लाए थे, तौल की पर्ची दिन की थी, किसान को रात मे मंडी में एंट्री दी गई, सुबह नीलामी हुई तो दोबारा कृषि मंडी स्थित बलराम तौल कांटे पर उपज तुलवाई तो 40 किलो वजन कम निकला, इसके बाद मंडी में हंगामा शुरू हो गया, बताया जा रहा है की इसके पहले भी इस तौल कांटे पर कई बार वजन कम आने की बात सामने आई थी, हालांकि 10 किलो के आसपास डिफरेंस आने पर किसानों ने शिकयत दर्ज नहीं करवाई थी,
एसडीएम शिवलाल शाक्यवार ने बताया कि किसानों के हंगामे की सूचना पर कृषि मंडी पहुंचे थे, किसानों ने तौल कांटे में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे, उसके बाद तौल कांटे को सील किया गया है, नापतौल विभाग के द्वारा तौल कांटे की जांच कराई जाएगी, अगर जांच में गड़बड़ी पाई गई, तो कार्रवाई करेंगे,