NEWS : रामपुरा में विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण, विधायक मारु बोले- शिक्षा को बढ़ावा एवं छात्रों का भविष्य बनाना ही सरकार का लक्ष्य, पढ़े रुपेश सारू की खबर
रामपुरा में विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण
रामपुरा। मध्य प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के भविष्य की चिंता की है, ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके। इसके लिए शिक्षा को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों को उचित सुविधा देने हेतु समय-समय पर योजनाओं का लाभ दे रही है। इसी कड़ी में शनिवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम भी रामपुरा में संपन्न हुआ।
उक्त बात क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने शासकीय बालक एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संकुल रामपुरा द्वारा आयोजित शास. विद्यालय रामपुरा परिसर में छात्र-छात्राओं के बीच कहे। इस अवसर पर मारू ने कहा कि, शासन तो आपको सुविधा दे रही है। किंतु आपको आपका भविष्य बनाना स्वयं के हाथ में है। इसलिए पूरी मेहनत एवं लगन के साथ बेहतर शिक्षा प्राप्त करें और अपना एवं परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन करें।
नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश जैन, मंडल महामंत्री दीपक मरचा, युवा मोर्चा महामंत्री रवि पाटीदार मंचासीन थे। इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी मेला का भी शुभारंभ मारू द्वारा किया। विज्ञान प्रदर्शनी मेले में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन शास. कन्या विद्यालय के प्राचार्य अमिताभ उचाना एवं आभार शासकीय बालक विद्यालय के प्राचार्य मनोहर देवड़ा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर रामपुरा संकुल के शिक्षक, शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे।