NEWS: अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन, प्रशासन ने की कार्यवाही, डंपर जप्त, पढ़े ये खबर

अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन, प्रशासन ने की कार्यवाही, डंपर जप्त, पढ़े ये खबर

NEWS: अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन, प्रशासन ने की कार्यवाही, डंपर जप्त, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- रुपेश सारू 

रामपुरा। नगर के स्थानीय बस स्टैंड के समीप से अवैध रूप से ले जा रहे गिट्टी के डंपर को परिवहन विभाग ने रोक जांच की। जिसमें पाया गया कि, अवैध रूप से बिना टेक्स के भरी गई गिट्टी का डंपर ले जाया जा रहा था। जिस पर तुरंत परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रकरण बनाकर वाहन को रामपुरा थाने पर गिट्टी सहित जप्त किया गया। 

इस संदर्भ में परिवहन विभाग के अधिकारी जितेंद्र सिहं डाबर ने बताया कि, अवैध रूप से ले जा रहे गिट्टी का वाहन हमने जब तक किया है, और सुपुर्दगी के रूप में रामपुरा थाने को सुपुर्द किया एवं आगे की कार्यवाही जारी है।