NEWS : सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप, मध्य प्रदेश ने उड़ीसा को हराकर फाइनल जीता, रेसलर द ग्रेट खली को देखने उमड़े खेल प्रेमी, पढ़े खबर
सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप
नीमच। फुटबॉल के लिए प्रख्यात मालवा की लाल माटी की ऊर्जावान धरा नीमच में खेली जा रही सब जूनियर गर्ल्स फुटबॉल चैम्पियनशिप रोचक दौर में पहुँच गयी है। लीग मुकाबलों को जीतने के बाद उड़ीसाऔर मप्र की टीमें फाइनल में आमने-सामने रही। डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में खेले जाने वाले सेमीफाइनल को लेकर दोनों ही टीमों में जबरदस्त उत्साह देखा गया, वही नगर की फुटबॉल प्रेमी जनता ने एक शानदार मुकाबला देखा। रोमांचक खेल का आनंद लिया। उल्लेखनीय है कि 10दिवसीय राष्ट्रीय फुटबॉल स्पर्धा में कई उत्कृष्ट मैच देखने को मिले हैं। मध्यप्रदेश की बालिकाओं ने जहाँ लीग मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी टीमों को परास्त किया, वहीं मध्यप्रदेश की बालिकाओं ने दमखम के साथ फाइनल में प्रवेश किया।मप्र टीम ने अपने जोश और उत्साह के साथ उड़ीसा को पराजित कर चैंपियन बनी। मध्य प्रदेश ने उड़ीसा को 2-1 से पराजित किया।
एक गोल मध्य प्रदेश की खिलाड़ी नं. 7 सामनी धुर्वे ने किया। पहला गोल करने वाले मध्य प्रदेश के खिलाड़ी को खेल प्रेमी सोनू पथरोड की ओर से ₹11हजार रु की की माला पहनाकर सम्मान किया गया। उड़ीसा की जर्सी नंबर तीन खिलाड़ी जो की गोली थी उसकी गलती से एक ओन गोल हो गया था इसी कारण यह मैच मध्य प्रदेश की टीम दो एक से जीत गई। मैच के मध्यांतर में 7:15 बजे जब रेसलर द ग्रेट खली ने स्टेडियम में प्रवेश किया तो अरुल अशोक अरोरा ने द ग्रेट खली की अगवानी की। और द ग्रेट खली का 108 किलो की फुलो की माला से विशेष सम्मान किया। किया। अरुल अशोक अरोरा ने नीमच में सब जूनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता कराने का संकल्प लिया था उसे पूरा करने के लिए उन्होंने दिन-रात परिश्रम कर इस प्रतियोगिता पूरे देश में लोकप्रिय बना दिया10 दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों और खेल अधिकारियों को समय-समय पर तैयारीयों में सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता में अरुल अशोक अरोड़ा की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
फुटबॉल खेल के प्रति प्रोत्साहन के लिए खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सूत्रधार अरुल अशोक अरोड़ा की ओर से विजेता मध्य प्रदेश की टीम को ₹1लाख रु का चेक और विशेष ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया ।प्रतियोगिता के माध्यम से फुटबॉल के प्रति युवाओं में नई जागृति का संचार हुआ है। नीमच फुटबॉल के क्षेत्र में नए कीर्तिमान बनाकर नहीं ऊंचाई है प्राप्त करेगा।मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार सब जूनियर टीम ने दुधिया रोशनी में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाया। राजस्थान के बूंदी शहर की प्रख्यात आतिशबाजी के दृश्य देखकर खेल प्रेमी मंत्र मुक्त हो गए थे।
मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन और जिला फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चेम्पियनशिप का शुभारंभ सीटीसी सी आर पी एफआइजी संदीप दत्ता,वह विधायक दिलीप सिंह परिहार, श्रीमती रेबिका मन्नेपाल सिमटे, आदिअतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया ।और अतिथियों द्वारा फुटबॉल का किक ऑफ कर मैच का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि मध्य प्रदेश की बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेगी। सीआरपीएफ की फुटबॉल टीम भी तैयार करना चाहिए। विधायक, सांसद ट्रॉफी प्रतियोगिता के माध्यम से खेल की प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रयास किए जाएंगे। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने से खेल प्रतिभा में निखार आता है। मध्य प्रदेश फुटबॉल संगठन के महासचिव अमित देव ने कहा कि प्रतिवर्ष महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय फुटबॉल की टीम में चयन के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है मध्य प्रदेश जूनियर बालिका वर्ग टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा।
नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा, एवं अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। वर्ल्ड क्लास रैसलर ग्रेट खाली ने खिलाड़ियों से सीधा संवाद करते हुए उनके प्रश्न के उत्तर में बताया कि नीमच के खेल प्रेमी अच्छे हैं उनसे मिलकर मुझे खुशी मिली। खेल में एक टीम हारती है तो एक टीम जीतती है दोनों टीमों को बधाई। यह बालिकाऐं भविष्य में भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाएंगी। 10 दिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन में सीआरपीएफ जीसी नीमच, मप्र फुटबॉल एसोसिएशन, नीमच जिला फुटबॉल एसोसिएशन, अरुल अशोक गंगानगर, साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन, चंदनबाला फिजियोथैरेपी डॉ नरेन्द्र कुमावत, नगर पालिका परिषद नीमच की अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा एवं पार्षदों की टीम, ज्ञानोदय मल्टी स्पेशल हॉस्पिटल, के निदेशक राजा भैया चौरसिया, नीमच की वॉइस, फाइट ऑफ़ नाइट निर्देशक सौमित्र जोशी नई दिल्ली, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम में संतोष चोपड़ा, सुरेंद्र सेठी,खेल चयन कर्ता रूपेश सिंह , राजेश दीपेंद्र शाहरुख, मैच कमिश्नर प्रदीप कुमार आयुष,मध्य प्रदेशफुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव अमित रंजन देव, उपाध्यक्ष विजय उज्जैनिया, अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्लेयर बलवंत सिंह हरियाणा, कॉमेंटेटर शिवदत्त अजमेर,मप्र. कोच आशीष पिल्ले जबलपुर, राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी विकास शर्मा ,संदीप दत्ता आईं जी पी सीटीसी नीमच ,रामकृष्ण रेंज डीआईजी नीमच,वेद प्रकाश कमांडेंट सीटीसी नीमच, आर आर मीणा रेंज नीमच, दिनेश कुमार डिप्टी कमांडेंट ग्रुप केंद्र नीमच ,देवेंद्र नेगी डिप्टी कमांडेंट ग्रुप केंद्र नीमच, सुरेंद्र सिंह असिस्टेंट कमांडेंट ग्रुप केंद्र नीमच, गोविंद सिंह असिस्टेंट कमांडेंट ग्रुप केंद्र नीमच, कुंज सर असिस्टेंट कमांडेंट ग्रुप केंद्र नीमच, श्रीमती रेवीका मन्नेपाल सिमटे डीआईजी मैडम प्रेसिडेंट काबा ग्रुप केंद्र नीमचश्रीमती संस्कृति डॉक्टर मैडम सी एच नीमच, श्रीमती सरिता नेगी मैडम ग्रुप केंद्र नीमच, सीटीसी सीआरपीएफ आईजी संदीप दत्ता, रेन डीआईअशोक कुमार, सीआरपीएफ डीआईजी एसएलसी खूप, कमांडेंट अनुराग राणा, सीटीसी सीआरपीएफ के कमांडेंट वेद प्रकाश, जीसी सीआरपीएफ के कमांडेंट राजेश सिंह, आईटीसी नीमच कमांडेंट सीरीज छोटन ठाकुर प्रथम बटालियन के द्वितीय क.अधिकारी अमर सिंह चौहान, ग्रुप केंद्र मंचासिन थे।
इस अवसर पर पुष्पेंद्र शर्मा, गजेन्द्र शर्मा कोकु, विवेक कटारिया,पवन गोविंदम, दीपक गर्ग वासुदेव गर्ग, सुनील गोयल ,तुषार लालका, महेश शर्मा सुनील किलोरिया ,अशोक बागड़ी, सुशील गोयल,संजय पंवार, मुकेश कालू चोपड़ा, पार्षद आलोक सोनी , रामचंद्र धनगर,शंकर कप्तान राजेंद्र नामदेव, सचिव प्रमोद शर्मा , कोषाध्यक्ष सहीहुदिन ,रमेश थापा दीपक थापा ,भागीरथ अहीर, विमलेश अहीर, रमेश बोरीवाल, अनिल शर्मा रेलवे ,विजय सैनी अनिल सुराहा,अभिषेक अहीर, राकेश अहीर, रफीक हाशमी, प्रशांत अहीर, अशोक बागड़ी , देवेन्द्र प्रेमी, टीम मैनेजर निशा शर्मा, विद्याशर्मा,सोना, प्रत्याशा दुबे, अमरजा ,चंदा शर्मा, महावीर चाहर, अशोक सैनी,आशीष, किरन शर्मा,गजेंद्र बागड़ी आशीष चौहान, अब्दुल सत्तार, रफीक रफु, नासिर हुसैन, अब्दुल हमीद, कमल रूपाली, सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया गया जिन्हें फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया।
फुटबॉल मैच का सीधा प्रसारण पूरे भारत सहित पूरे विश्व में यूट्यूब के माध्यम से राज डिजिटल स्टूडियो द्वारा किया गया। जिला फुटबाल संघ के सचिव प्रमोद शर्मा ने प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। अभी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की।कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सुनील पटेल जैन, पंकज श्रीवास्तव, प्रियंका कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया। आभार संतोष चोपड़ा ने व्यक्त किया।