BIG BREAKING : MP में दर्दनाक हादसा, फॉर्म हाउस की छत गिरी, 5 मजदूरों की अकाल मौत, इनकी तलाश अब भी जारी, घटना इंदौर के इस क्षेत्र की, पढ़े खबर

MP में दर्दनाक हादसा, फॉर्म हाउस की छत गिरी, 5 मजदूरों की अकाल मौत, इनकी तलाश अब भी जारी, घटना इंदौर के इस क्षेत्र की, पढ़े खबर

BIG BREAKING : MP में दर्दनाक हादसा, फॉर्म हाउस की छत गिरी, 5 मजदूरों की अकाल मौत, इनकी तलाश अब भी जारी, घटना इंदौर के इस क्षेत्र की, पढ़े खबर

डेस्क। मध्य प्रदेश में रीवा और सागर में जर्जर मकान-दीवार गिरने की घटना के बाद अब इंदौर के महू में गंभीर हादसा हो गया। यहां एक फॉर्म हाउस की छत गिरने से उसमें छह मजदूर दब गए, जिनमें से पांच मजदूरों को बाहर निकाला गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी है। एक मजदूर की तलाश जारी है, प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है, जहां तीन जेसीबी, एक पोकलेन की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है। पुलिस फॉर्म हाउस मालिक की तलाश कर रही है। 

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार, महू तहसील के अंतर्गत चोरल गांव में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से यहां कार्यरत कुछ मजदूरों के दबने की सूचना मिली। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि, यहां एक निर्माणाधीन मकान में कल स्लैब डाली गई थी, और रात में मजदूर उसी के नीचे सो गए। स्लेब गिरने से छह व्यक्तियों के दबे होने की सूचना थी। 

उन्होंने बताया कि, अभी तक पांच डेड बॉडी मलबे से निकाली गई है, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी यहां पहुंच गए गए हैं, और राहत और बचाव कार्य जारी है, मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हितिका वासल, एसडीओपी उमाकांत चौधरी, एर्सडीएम चरणजीत सिंह हुड्डा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। 

रीवा और सागर में भी हुए थे ऐसे हादसे- 

इसी महीने रीवा और सागर में गंभीर हादसे हुए थे। रीवा में दीवार गिरने से चार मासूमों की मौत हो गई थी, जबकि सागर में जर्जर मकान गिरने से नौ बच्चे काल के गाल में समा गए थे। सागर के रहली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गग्त शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था। ऐसे में वहां प्रतिदिन श्रद्धालु शिवलिंग बनाने के लिए पहुंचते थे। इस बीच रविवार को छुट्टी होने की वजह से बड़ी संख्या में बच्चे भी शिवलिंग बनाने पहुंचे थे। मंदिर में जिस जगह बच्चे बैठकर शिवलिंग बना रहे थे, उससे लगे मकान की दीवार अचानक गिर गई, जिससे मासूम बच्चे मलबे में दब गए और नौ बच्चों की मौत हो गई थी.