BIG NEWS : हर्कियाखाल डैम में रेसक्यू पूरा, यहां मिली लापता रूपेंद्र चारण की लाश, मौका पंचनामा तैयार, शव जिला अस्पताल के लिए रवाना, टीम को घंटों बाद ऐसे मिली सफलता, पढ़े खबर

हर्कियाखाल डैम में रेसक्यू पूरा

BIG NEWS : हर्कियाखाल डैम में रेसक्यू पूरा, यहां मिली लापता रूपेंद्र चारण की लाश, मौका पंचनामा तैयार, शव जिला अस्पताल के लिए रवाना, टीम को घंटों बाद ऐसे मिली सफलता, पढ़े खबर

नीमच। जीरन थाना क्षेत्र के हर्कियाखाल डैम में लापता हुए 45 वर्षीय रूपेंद्र चारण को पुलिस, नगर पालिका और एसडीआरएफ की टीम ने खौज निकाला। घंटों तक चले रेस्क्यू के बाद लापता रूपेन्द्र चारण मृत अवस्था में डैम में मिला। मौका पंचनामा तैयार करने के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया है। जहां से पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। हालांकि जीरन पुलिस ने मामले की जांच तो शुरू कर ही दी है। 

गौरतलब है कि, गुरूवार को कुछ लोग हर्कियाखाल डैम में जाल बिछाकर मछली पकड़ रहे थे। इसी दौरान नीमच के गांधी नगर निवासी 45 वर्षीय रूपेंद्र पिता रमेश चारण पानी किनारे पहुंचा और अचानक लापता हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, और लापता युवक के अन्य साथियों ने पुलिस को सूचना दी। फिर पुलिस के साथ ही मौके पर नगर पालिका और एसडीआरएफ की टीमें पहुंची, और युवक को खौजना शुरू किया। लगातार रेसक्यू के बाद गौताखोरों ने शुक्रवार सुबह लापता रूपेंद्र चारण को मृत अवस्था में खोज निकाला।