BIG BREAKING : मंदसौर में लोकायुक्त टीम की दस्तक, फिर इस दफ्तर में पहुंचे अधिकारी, ऑडिटर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, पढ़े खबर

मंदसौर में लोकायुक्त टीम की दस्तक

BIG BREAKING : मंदसौर में लोकायुक्त टीम की दस्तक, फिर इस दफ्तर में पहुंचे अधिकारी, ऑडिटर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, पढ़े खबर

मंदसौर। दिनांक- 22 सितंबर 2025 को आवेदक प्रभुलाल धनगर निवासी मंदसौर ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन आनंद यादव को शिकायत की थी कि, हिमांगनी शर्मा, प्रशासक, जिला मंदसौर ने आवेदक से संस्था के संचालन संबंधी स्टेशनरी क्रय करने की नोटशीट व चेक पर हस्ताक्षर करने के सम्बन्ध में 30 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग की। पहली किश्त के रूप में आज दिनांक- 08 अक्टूबर 2025 को आरोपिया हिमांगनी शर्मा को आवेदक से 15 हजार हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। 

कार्यवाही करने वाली टीम में लोकायुक्त के डीएसपी दिनेशचंद्र पटेल, निरीक्षक हीना डावर, आरक्षक अनिल अटोलिया, आरक्षक श्याम शर्मा, आरक्षक नीरज कुमार, महिला आरक्षक नेहा मिश्रा, महिला आरक्षक मनीषा राजपूत, कार्य प्र. आरक्षक हितेश ललावत और कंप्यूटर टाइपिस्ट अंजली पूरानिया शामिल रहें।