NEWS : रोटरी डायमंड पार्क में कुईया का लोकार्पण, प्रतिभावान बच्चों को भी किया सम्मानित, ग्रोवर ने कहां- प्रदेश में सेवा कार्यों के लिए मिसाल हैं, नीमच का रोटरी क्लब ऑफ डायमंड, पढ़े खबर
रोटरी डायमंड पार्क में कुईया का लोकार्पण
नीमच। प्रदेश में सेवा कार्यों के लिए रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड एक मिसाल बन गया हैं, अन्य शहरों में पीड़ित मानवता की सेवा में लगें संगठनों को भी यहां से प्रेरणा लेना चाहिए, नीमच में पीड़ित मानवता की सेवा तथा उनके उत्थान और कल्याण की दिशा में रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड ने कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जो सराहना के योग्य हैं। रोटरी क्लब ऑफ डायमंड सिर्फ दिन-दुखियों के लिए ही काम नहीं कर रहा हैं, अच्छी बात यह हैं की हमारा क्लब प्रकृति और पर्यावरण के साथ-साथ शहर हित में भी कार्य कर रहा हैं। यह बात रविवार दोपहर रोटरी क्लब 3040 की मंडलाध्यक्ष ऋतु ग्रोवर नगर के रोटरी डायमंड पार्क में रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड द्वारा आयोजित कुईया के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए बोल रहीं थी।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि आगामी मंडलाध्यक्ष संस्कार कोठारी, नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश जैन, क्लब अध्यक्ष गौरव पाराशर, सचिव सौरभ शर्मा, कोषाध्यक्ष रुचिर तोषनीवाल, पूर्व मंडलाध्यक्ष दर्शन सिंह गांधी आदि मंचासीन थे। समारोह का आरंभ मां सरस्वती व रोटरी क्लब के जनक पॉल पी हैरिस के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्जवलित करके किया। जिसके बाद रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के अध्यक्ष गौरव पाराशर ने स्वागत भाषण दिया, साथ ही वर्ष भर चलाए गए सेवा प्रकल्पो पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
तत्पश्यात मंचासिन सभी अतिथियों ने बारी-बारी से संबोधित किया, और रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के सेवा कार्यों की सराहना की। संबोधन के पश्चात क्लब सदस्यों के 07 प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र व शॉल-श्रीफल के साथ सम्मानित किया। तत्पश्चात मंडलाध्यक्ष ऋतु ग्रोवर सहित अन्य अतिथियों ने रोटरी डायमंड पार्क में नवनिर्मित कुईया का विधिवत पूजन-अर्चन करने के पश्चात लोकार्पण किया।
इस दौरान हेमंत भंडारी, कमल मंगल, अजीत कोठीफोड़ा, आशीष गर्ग, कमल आंजना, धीरज गांधी, सुनील सोनी, पंकज मुंदड़ा, अतुल एरन, राजकुमार सैनी, हर्ष शर्मा, कृष्णा शर्मा, कर्णवीर सिंह, संजय सोनी, सुदीप भामवत, आशीष सैनी, दीपक एरन सहित अन्य कई बड़ी संख्या में रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहें।