BIG NEWS : नीमच की यातायात पुलिस और RTO विभाग एक्शन में, इन बसों पर की ताबड़तोड़ कार्यवाही, चालकों को दी समझाइश, बदलते मौसम को लेकर कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर

नीमच की यातायात पुलिस और RTO विभाग एक्शन में

BIG NEWS : नीमच की यातायात पुलिस और RTO विभाग एक्शन में, इन बसों पर की ताबड़तोड़ कार्यवाही, चालकों को दी समझाइश, बदलते मौसम को लेकर कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री वैशाली सिंह के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान, सूबेदार सोनू बडगूजर, सूबेदार धर्मेंद्र सिंह गौर द्वारा मय यातायात व आरटीओ टीम के साथ मिलकर यात्री बसो॑ की चेकिंग की। इस दौरान आरटीओ एवं यातायात द्वारा बसों की फिटनेस, बीमा, परमिट मुख्य तौर पर चेक किए, वाहनों में किसी भी प्रकार के दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर आरटीओ एवं यातायात द्वारा संयुक्त रूप से चालानी कार्रवाई की।

यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि, सभी बस चालकों को हिदायत दी कि, बदलते मौसम में बारिश के कारण रास्ते खराब होने से तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं अत्यधिक होती है, ऐसे में सभी वाहन चालक अपनी गति सीमा को निश्चित रखेंगे। वह निर्धारित गति सीमा से बाहर वाहन ना चलावे॑, जिससे की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।