BIG NEWS : मंदसौर पुलिस के अधिकारी पहुंच रहें गांव-गांव, कुछ यूं फैला रहें जागरूकता, तो शपथ भी दिलवाई, नशे से मुक्त करने के प्रयास में जुटी खाकी, पढ़े खबर

मंदसौर पुलिस के अधिकारी पहुंच रहें गांव-गांव

BIG NEWS : मंदसौर पुलिस के अधिकारी पहुंच रहें गांव-गांव, कुछ यूं फैला रहें जागरूकता, तो शपथ भी दिलवाई, नशे से मुक्त करने के प्रयास में जुटी खाकी, पढ़े खबर

मंदसौर। नशामुक्ति जनजागृति सप्ताह के अंतर्गत नारायणगढ़ पुलिस थाना, चौकी बूढ़ा, नई आबादी, नाहरगढ़ और दलौदा थाना के द्वारा थाना क्षेत्रांतगत आमजन में नशे के दुष्परिणाम के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी प्रकार के नशे से दूर रहने की समझाइश देने के साथ ही शपथ भी दिलवाई।

जानकारी के अनुसार, मंदसौर पुलिस द्वारा समाज में नशे के विरूद्ध आमजन में जागरूकता लाने, नशामुक्त भारत बनाने और अवैध मादक पदार्थो के व्यवसाय पर प्रभावी नियंत्रण व जनजागृति हेतु संपूर्ण मंदसौर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में दिनांक- 20 से 26 जून तक नशामुक्ति जनजागृति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को निम्न विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशे के दुष्परिणाम के प्रति आमजन को जागरूक किया। 

नारायणगढ़ थाना की चौकी बूढ़ा द्वारा कस्बे, एवीएसएम, नई आबादी ग्राम बूढ़ा में भ्रमण करते आमजन को समस्त प्रकार के नशे से दूर रहने हेतु समझाइश दी। नशे से दूर रहने हेतु शपथ दिलवाई। थाना दलौदा द्वारा ग्राम धुंधड़का में मजदूर वर्ग को नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताकर जागरूक किया गया। नशा छोड़ने के संबंध में समझाइश दी। थाना नाहरगढ़ द्वारा ग्राम पाल्यामारू में आमजन हेतु शिविर लगाकर नशे के दुष्परिणाम के प्रति जागरूक किया, और शपथ भी दिलवाई।