BIG NEWS : दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट से गूंजा देश, हाई अलर्ट पर नीमच जिला, एसपी अंकित जायसवाल ने बुलाई आपात बैठक, पुलिस अधिकारियों से इन बिंदुओं पर की चर्चा, सभी थाना क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के दिए निर्देश, पढ़े खबर
दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट से गूंजा देश
नीमच। एसपी अंकित जायसवाल द्वारा दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट को लेकर दिनांक- 11.11.2025, मंगलवार को जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की बैठक ली जाकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गये। पुलिस कन्ट्रोल रूम पर आयोजित आपात बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा श्रीमती शाबेरा अंसारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रोहित राठौर सहित जिलें के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहें।

पुलिस कप्तान ने दिए ये निर्देश-
1. अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्थित रेल्वे स्टेंशन, बस स्टेंण्ड़, शापिंग मॉल आदि भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर आवश्यक रूप से सर्चिंग अभियान चलाया जाकर संद्विग्धों की चैकिंग सुनिश्चित करें।
2. थाना क्षेत्रों में स्थित विस्फोटक मैग्जिनों की चैकिंग की जावें एवं उनके स्टॉक का मिलान कर अनियमितता पाये जाने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जावेें।
3. थाना प्रभारी थाना क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थलों पर पुलिस की दृश्यता सुनिश्चित की जावें।
4. थाना प्रभारी संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पाईंट लगाना सुनिश्चित करें।
5. अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्थित होटल, लॉज, ढाबों की नियमित चैकिंग सुनिश्चित की जावें।

6. थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र के असामाजिक तत्वों एवं गुण्ड़ों, बदमाशों की नियमित चैकिंग सुनिश्चित करें।
7. थाना प्रभारी थाना क्षेत्रों में निवासरत किरायेदारों एवं घरेलू नौकरो की चैकिंग सुनिश्चित करें।
8. इसके अतिरिक्त थाना प्रभारी लंबित अपराधों, लंबित मर्ग, लंबित माल, लंबित चालान का शीघ्र निराकरण करवाना सुनिश्चित करें।
9. अभियान मुस्कान के तहत अधिक से अधिक बालक बालिकाओं की दस्तयाबी सुनिश्चित करें।
10. थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी स्वंय रात्रि में क्षेत्रों में लगने वाली गश्त को प्रभावी रूप से करवाना सुनिश्चित करें।
