ELECTION 2023: भीम आर्मी ''आज़ाद समाज पार्टी'' मैदान में, नीमच विधानसभा में अपना प्रत्याशी किया घोषित, पढ़े खबर

भीम आर्मी ''आज़ाद समाज पार्टी'' मैदान में

ELECTION 2023: भीम आर्मी ''आज़ाद समाज पार्टी'' मैदान में, नीमच विधानसभा में अपना प्रत्याशी किया घोषित, पढ़े खबर

नीमच। भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी ने नीमच विधानसभा में अपना प्रत्याशी घोषित किया। जहां एक और बीजेपी और कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी अब तक घोषित नहीं किया है, तो ऐसे में भीम आर्मी, आज़ाद समाज पार्टी प्रत्याशी मैदान में उतारा है, कहीं ना कहीं भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी ने जमीन स्तर पर अपनी तैयारी पूर्ण कर रखी है और हर समय समाज की आवाज उठाई। 

जैसे कन्हैया लाल भील की हत्या का मामला, बाणदा का मामला, राजस्थान के दलित समाज के लोगों की हत्या का मामला हो। हर समय संगठन तथा पार्टी ने लोगों की मदद की। इसी उम्मीद से आज चुनावी मैदान में कहीं ना कहीं बीजेपी कांग्रेस को नीमच में बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। 

भीम आर्मी, आज़ाद समाज पार्टी के प्रत्याशी बनाए गए गोविंद वाल्मिकी से ने बताया कि, भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी हमेशा से ही समाज की लड़ाई लड़ती है। बहुत जल्द भीम आर्मी के संस्थापक एव आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद अपने प्रत्याशी के समर्थन में नीमच पहुंचने वाले, जो एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी आईटी सेल प्रभारी नीमच के क्रिशइंद्र द्वारा दी गई।