BIG NEWS : शासकीय हाई स्कूल हरवार में उमंग दिवस की धूम, बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, इन प्रतियोगिताओं में मारी बाजी, पढ़े खबर

शासकीय हाई स्कूल हरवार में उमंग दिवस की धूम

BIG NEWS : शासकीय हाई स्कूल हरवार में उमंग दिवस की धूम, बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, इन प्रतियोगिताओं में मारी बाजी, पढ़े खबर

जीरन। क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल हरवार में शासन निर्देशानुसार उमंग दिवस मनाया गया। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए उमंग स्कूल हेल्थ वैलनेस कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के जीवन कौशल से संबंधित है। उमंग कॉर्नर एक ऐसा मानचित्र है, जहां लोग अपनी रचनात्मकता को व्यक्त कर सकते हैं और नए विचारों को साझा कर सकते हैं। उमंग कॉर्नर का उद्देश्य लोगों में सकारात्मकता और उत्साह को बढ़ावा देना है, जिससे वे अपने जीवन में अधिक खुश और संतुष्ट महसूस कर सकें। 

यह कॉर्नर नए कौशल सीखने और ज्ञान को बढ़ाने में मददगार साबित होगा। साथ ही कला और संस्कृति से संबंधित गतिविधियां भी यहां सजाई जा सकती हैं। 12 सितंबर को शासकीय हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के उमंग समन्वयक व शिक्षकों की उपस्थिति में यह आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र जाट विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, सिक्का फेंको अंक जीतो, तात्कालिक भाषण, प्रश्न मंच जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 

प्रतियोगिता में प्रथम पद्धति स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मंच से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान गंगाराम आर्य, संतोष गायरी, गजेंद्र सिंह भाटी सहित शिक्षकों ने उमंग दिवस के महत्व पर विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यापक प्रदीप शर्मा ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन प्राचार्य विनोद स्वामी ने किया।