NEWS : सोयाबीन में लगा ये रोग, तो खेतों में फसले हुई खराब, किसानों को हुआ भारी नुकसान, अब सरकार और जिला प्रशासन से की बड़ी मांग, पढ़े खबर

सोयाबीन में लगा ये रोग

NEWS : सोयाबीन में लगा ये रोग, तो खेतों में फसले हुई खराब, किसानों को हुआ भारी नुकसान, अब सरकार और जिला प्रशासन से की बड़ी मांग, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

पिपलियामंडी। मल्हारगढ़ विधानसभा के ग्राम लुनाहेड़ा में किसानों को सोयाबीन की फसल में मोजैक रोग का कहर झेलना पड़ रहा है। गांव के किसान रामप्रसाद पाटीदार ने बताया कि, उनकी तीन बीघा से ज्यादा जमीन पर बोई गई सोयाबीन की फसल पूरी तरह अफलहन हो गई। मजबूरी में उन्होंने खेत की खराब फसल पर ट्रैक्टर चलाकर जुताई कर दी। 

किसान का कहना है कि मोजैक रोग के चलते पूरी मेहनत पर पानी फिर गया और अब उन्हें भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा। क्षेत्र के अन्य किसानों ने भी फसल में रोग फैलने की आशंका जताई है और प्रशासन से सहायता की मांग की है।