BIG NEWS : तस्करो के खिलाफ नीमच पुलिस का अभियान जारी,हो रही लगातार कार्यवाही,अब डिकेन ने पकडे पंजाब के दो लोग,मिला इतना माल,पढ़े ये खबर

तस्करो के खिलाफ नीमच पुलिस का अभियान जारी,हो रही लगातार कार्यवाही,अब डिकेन ने पकडे पंजाब के दो लोग,मिला इतना माल

BIG NEWS : तस्करो के खिलाफ नीमच पुलिस का अभियान जारी,हो रही लगातार कार्यवाही,अब डिकेन ने पकडे पंजाब के दो लोग,मिला इतना माल,पढ़े ये खबर

रतनगढ़ / पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रदेश व्यापी नशा विरोधी अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला अंकित जायसवाल के निर्देशन में नवलसिंह सिसोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच, अभीषेक रंजन, अनु० अधिकारी पुलिस जावद के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी रतनगढ़ बी०एस० गौरे के कुशल नेतृत्व में थाना रतनगढ़ पुलिस द्वारा 02 मादक पदार्थ तस्करो को गिरफ्‌तार कर 15 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 26.11.24 को पुलिस चौकी डीकेन थाना रतनगढ़ द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए, नीमच रतनगढ रोड जनकपुरा फंटा से आरोपी 1-बूटासिंह पिता मिल्खासिंह सिख उम्र 44 साल जाति मजहबी सिख निवासी ग्राम गली नम्बर 4, एसएएस नगर, वार्ड नम्बर 12 मलोट थाना तह० मलोट जिला श्री मुख्तसर साहेब हा०मु० शहरगढ़ ज्ञानसिंह बोदीवाला ग्राम पंचायत शहरगढ़ ज्ञानसिंह बोदीवाला, थाना, तह० मलोट जिला श्री मुख्तसर साहेब पंजाब, 2-परमीन्द्रर सिंह पिता कुलवन्त सिंह सीख उम्र 24 साल निवासी शहरगढ़ ज्ञानसिंह वाला ग्राम पंचायत शहरगढ़ ज्ञानसिंह बोदीवाला, थाना, तह० मलोट जिला श्री मुख्तसर साहेब पंजाब को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो विमल पान मसाला के बेग से कुल 15 किलोग्राम पीसा हुआ अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण मे अनुसंधान जारी है।

उक्त उल्लेखनीय कार्य में निरीक्षक बी०एस० गौर, पुलिस थाना रतनगढ़ व पुलिस चौकी डीकेन की टीम की सराहनीय व प्रशंसनीय भुमिका रही।